बिल्डर ने की आत्महत्या, दो लोगों पर लगाया आरोप, देखिए पूरा मामला

फरीदाबाद | फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में एक बिल्डर ने रविवार रात को अपनी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस को जांच के दौरान मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. आपको बता दें कि मृतक की पहचान नरेश गोयल के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया और जांच शुरू कर दी.

death

मृतक नरेश गोयल के बेटे अंकित गोयल के अनुसार उनके पिता अहीरवाडा निवासी तेजपाल यादव व सेक्टर-15 निवासी देवेंद्र की प्रताड़ना से परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने यह सख्त कदम उठाया.

अंकित ने पुलिस को बताया है की उसके पिता नरेश गोयल उसे बताते थे कि तेजपाल यादव ने उनके जीवन भर की कमाई को धोखे से हड़प लिया था. तेजपाल सिंह ने नरेश गोयल को बहकाकर कुछ जमीनों की एवज में पूरे पैसे ले लिए, लेकिन न जमीन उनके नाम की और न ही पैसे लौटाए. जब भी नरेश गोयल उनसे पैसे मांगते तो उनको तेजपाल यादव डरा धमका देता था ।

पुलिस ने मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में तेजपाल यादव और देवेंद्र गुप्ता का नाम है. नरेश गोयल ने सुसाइड नोट में इन दोनों को अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराया है. शनिवार रात से ही बिल्डर नरेश गोयल गायब हो गए थे. अगली सुबह रविवार को जब अंकित टंकी में पानी चेक करने के लिए छत पर जा रहा था तो उसने देखा उनकी तीसरी मंजिल का एक दरवाजा अंदर से बंद है. उसने जंगले से झांक कर देखा तो उनके पिता की लाश पंखे पर लटकी हुई थी. उसने तुरंत पुलिस को इस सूचना की जानकारी दी. मौके ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने बिल्डर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था. तथा पोस्टमार्टम होने के बाद शव को उसके बेटे अंकित को सौंप दिया है. पुलिस ने सुसाइड नोट तथा अंकित के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!