फरीदाबाद: चलती कार में लगी आग, हादसे में बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

फरीदाबाद ।  जिंदगी कब, कहाँ और कैसे साथ छोड़ दे ये किसी को भी नहीं पता. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ है फरीदाबाद के एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए सुरेश कुमार पुत्र मोती राम के साथ जो अपनी कार i10 में सवार होकर किसी काम से सेक्टर 85 जा रहे थे. तभी अचनाक उनकी कार में आग लग गयी और जब तक कोई उन्हें बचाने की कोशिश करता तब तक आग की लपटे बेकाबू हो गई और सुरेश कुमार इस आग में जिन्दा जल गए.

Aag Fire

दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. इसके बाद पुलिस ने सुरेश कुमार के कंकाल को इकठ्ठा करके बीके अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस को शक है की शायद सुरेश कुमार ने आत्महत्या की हो क्योंकि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. सुरेश कुमार के घर से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. परिजन इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं .

सुरेश कुमार के परिवार में 2 बेटे हैं एक दिल्ली में डॉक्टर है तो दूसरा इंजीनियर. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है क्योंकि सुसाइड नोट से उनकी मानसिक परेशानी का पता चलता है. फिलहाल पूरी जांच और परिवार के कुछ बोलने के बाद ही पूरी सच्चाई का पता लगाया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!