हरियाणा के इन तीन शहरों में फरवरी में नगर निगम के चुनाव होने के आसार, आयोग जल्द जारी करेगा तारीख

फरीदाबाद | तीन शहरों में नगर निगम के चुनावों को लेकर बड़ी खबर है. हरियाणा सरकार ने नगर निगम चुनावों को लेकर हरी झंडी दे दी है. फरवरी महीने में हरियाणा के 3 शहरों में चुनाव होंगे. यह चुनाव गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर में होंगे. जनवरी में मतदाता सूचियों के प्रकाशन के साथ ही निर्वाचन आयुक्त की तरफ से चुनाव की तारीख तय होगी. चुनावों में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता और मानेसर में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया है. 17 और 18 दिसंबर को संगठन की मजबूती के विभिन्न विषयों के अलावा गुरुग्राम की बैठक में रणनीति बनेगी.

FARIDABAD NAGAR NIGAM

बता दें कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के तीन महत्वपूर्ण नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. राज्य सरकार की ओर से प्रशासन को वार्ड बंद करने सहित प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया था. बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव में पार्टी सिंबल पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, गुरुग्राम में पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यालय गुरुकमल में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में इस मामले पर पार्टी पदाधिकारियों और सांसदों के साथ सहमति बन गई थी.

उम्मीदवार पहले ही चुनावों की कर रहे थे तैयारी

बता दें कि मानेसर और गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट को देखते हुए मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवार काफी पहले से ही मैदान में कूद पड़े थे. टिकट किसी एक को ही मिलेगा, लेकिन दोनों ही जगहों पर 20 से ज्यादा दावेदार मेयर पद के लिए पार्टी सिंबल पाने के लिए दिन-रात एक रहे हैं. उन्होंने बतौर दावेदार प्रचार भी शुरू कर दिया है.

गुरुग्राम में देखा जाए तो 10 महिलाओं के साथ 20 से ज्यादा दावेदार हैं. कुछ तो प्लान-बी के साथ तैयारी भी कर रहे हैं कि अगर सीट महिला के लिए आरक्षित होती है तो वे अपनी पत्नी को मैदान में उतारेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!