फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में घुसा जहरीला सांप, कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के नागरिक अस्पताल में एक जहरीला सांप घुस गया, जिसकी वजह से दहशत फैल गई. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ रूम में यह सांप दिखाई दिया. स्टाफ ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी. डॉक्टरों ने तुरंत प्रभाव से स्नेक कैचर डॉक्टर गोपीचंद को सूचित किया. उन्होंने मौके पर वहां पहुंचकर देखा तो वह भारत का सबसे खतरनाक सांप कॉमन क्रेट सांप था.

SNAKE IMAGE

टोहाना के सरकारी अस्पताल में पाया गया सबसे जहरीला सांप

इस सांप को देखकर डॉक्टर गोपीचंद भी दंग रह गई, उन्होंने तुरंत स्टाफ को हटने के लिए कहा, उन्होंने सांप को अपने हथियारों से पकड़ने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को पकड़ लिया. सांप को पकड़ने के दौरान उसने डॉक्टर गोपीचंद को भी छू लिया, गनीमत रही कि सांप ने उन्हें काटा नहीं. डॉक्टर गोपी ने अपनी सूझ बुझ से सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इंडियन क्रेट भारत का सबसे खतरनाक सांप है. जिसके काटने मात्र से व्यक्ति 8 मिनट में अंधा हो जाता है, और 10 से 15 दिन के अंदर उसकी मृत्यु हो जाते हैं.

फतेहाबाद के टोहाना के नागरिक अस्पताल में अब दर्जनों जहरीले सांप निकल चुके हैं. कॉमन क्रेट सांप देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. यह रात के वक्त काटता है. यह जंगल से निकलकर जमीन पर पड़े बिस्तर में घुसने की कोशिश करता है ताकि उसे गर्माहट मिल पाए. यह जमीन पर सो रहे लोगों के साथ चिपक जाता है. जब लोग हिलते डुलते हैं तो यह उन्हें काट लेता है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को बिल्कुल भी एहसास नहीं होता कि सांप ने उन्हें काटा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!