हरियाणा में दोहराई गई नरसी भात की स्टोरी, भात भरने में लगे 5 घंटे; यहाँ पढ़े पूरा मामला

फतेहाबाद | हरियाणा में नरसी भात की कहानी फिर से दोहराई गई है. इस कहानी का गवाह बना है फतेहाबाद जिले का गांव जांडवाला बागड़. जहां गांव नेठराना की बेटी का भात भरने पूरा गांव कृष्ण भगवान की तरह पहुंच गया. गांव नेठराना की बेटी मीरा की शादी गांव जांडवाला बागड़ में महाबीर माचरा के साथ हुई थी.

Faridabad Bhaat

समय बीतने के साथ पति की मौत हो चुकी थी और मीरा घर में अकेली रह गई थी. वहीं, दूसरी ओर पीहर में पिता की भी मृत्यु हो चुकी थी और एकमात्र भाई संतलाल था जो शादी न होने के चलते संत बन गया था. संतलाल भी समय बीतने के साथ भगवान को प्यारा हो गया. इसके बाद, गांव में उसकी समाधि बना दी गई.

मीरा की दो बेटियां मीनू और सीनू की शादी तय हो गई थी. मीरा भात न्योतने के लिए अपने पीहर आई लेकिन गांव में उसके परिवार का कोई भी सदस्य ज़िंदा नहीं बचा था तो वह अपने भाई की समाधि पर गई. वहीं पर टीका लगाकर भात न्योत दिया लेकिन इस दौरान वहां पूरे नेठराना गांव के व्यक्तियों का हुजूम उमड़ पड़ा.

बुधवार को था बेटियों का विवाह

मीरा की दोनों बेटियों के विवाह के लिए बुधवार का दिन निर्धारित था. वहीं, दूसरी ओर पूरा नेठराना गांव फैसला कर चुका था कि मीरा का भात भरने जाएंगे. मंगलवार को जब गाड़ियों का बड़ा काफिला मीरा के दरवाजे पर पहुंचा तो वह एक पल के लिए भावुक हो गई. दोनों बेटियों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. गांव में भी इस अनोखे भात को देखकर भावुक माहौल पैदा हो गया.

टीका निकालने में लगें 5 घंटे

मीरा की बेटियों की शादी में गांव नेठराना से 700 भाती पहुंचे. इसमें महिला व पुरुष दोनों थे. भातियों के स्वागत व टीका करने में मीरा को करीब पांच घंटे का समय लग गया. मौके पर मौजूद नेठराना के ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो पूरा गांव ही इस भात में आना चाहता था लेकिन ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए हम अपने वाहनों के साथ 700 लोग आए हैं.

भात में आई 10 लाख से ज्यादा नकद राशि

गांव नेठराना के सभी ग्रामीणों ने अपनी इच्छानुसार भात दिया और इस तरह 10 लाख रुपये से ज्यादा भात में राशि आई. मीरा, उसकी बेटियां व परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े अलग से दिए गए. वहीं, दोनों गांवों के आसपास के क्षेत्रों में इस अनूठे भात की चर्चा हर किसी की जुबान पर बनी हुई है. सभी नेठराना गांव की इस पहल की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!