सालभर की वैलेडिटी के साथ यह हैं Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें बेनिफिट्स

टेक डेस्क | देश की प्रमुख दिग्गज टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार प्लान लांच करती रहती है. इसी कड़ी में एयरटेल (Airtel) कंपनी ने अपने लॉन्ग- टर्म पोर्टफोलियो में 2,000 रुपए से कम कीमत में एनुअल रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें आपको कई सारे बेनिफिट्स का लाभ पूरे साल भर तक मिलेगा. Airtel टेलिकॉम कंपनी का 1,799 रुपए का यह प्लान ग्राहकों को 365 दिनों की वैलेडिटी के साथ मिल रहा है.

AIRTEL

इस प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएं तो इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को सालभर के लिए 3600 SMS की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान में इंटरनेट डेटा की बात करें तो इसमें 1 साल की वैलेडिटी के साथ 24 जीबी डेटा मुहैया करवाया जाएगा.

इसके अनुसार, आप 365 दिन तक इस 24 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 24 जीबी डेटा खत्म होने के बाद आपको इंटरनेट का लुत्फ उठाने के लिए अन्य डाटा पैक एक्टिवेट कराना होगा.

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेटा व एसएमएस बेनिफिट्स के अलावा एयरटेल के इस पैक में और भी बहुत कुछ मिल रहा है. Free Hellotunes, Wynk Music आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा. इस प्लान में ग्राहकों को Apollo 24/7 Circle के बेनेफिट्स प्राप्त होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!