एक से ज्यादा बैंक खाता है तो करा दें बंद, इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली | नौकरी पेशा करने वाले ज्यादातर व्यक्तियों के 1 से ज्यादा बैंक अकाउंट होते हैं. इसके बहुत से कारण हो सकते हैं. जैसे  बहुत बार कंपनी बदलने पर नया बैंक खाता खुलवाना पड़ता है. कुछ बैंक ग्राहकों के जीरो बैलेंस सैलेरी अकाउंट में कुछ महीनों तक सैलरी क्रेडिट नहीं होने पर उसे बचत खाते में बदल देते हैं. बता दें कि नॉन सैलरी बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य होता है. जिसे कई बार पूरा नहीं किया जा सकता, अगर खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं है तो अकाउंट को बंद करा देना चाहिए लेकिन आपको अपना अकाउंट बंद कराने के लिए कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए.

Bank Image

इन जरूरी बातों का ध्यान रखें

अपना खाता बंद करवाते इसमें अपने अकाउंट से  सभी डेबिट लिंक  को डीलिंक करवा देना चाहिए. यदि आपका यह बैंक खाता महीने के loan emi के लिए है, तो  आपको अपने कर्जदाता को नया वैकल्पिक बैंक अकाउंट नंबर देना चाहिए. बैंक अकाउंट को स्थाई रूप से बंद करवाने के लिए खाता धारक को बैंक के ब्रांच जाना होगा. इसके लिए आपको बैंक में जाकर अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म के साथ ही आपको डी -लिंकिंग फॉर्म भी सबमिट करना होता है. इसके साथ ही उपयोग में नहीं आई चेक बुक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड भी बैंक में जमा करवाना होता है.पुराने सैलरी अकाउंट को बंद करवाने के लिए एंपलॉयर को नए अकाउंट की डिटेल दे, ताकि आपकी सैलरी या पेंशन नए अकाउंट में आती रहे.

सभी बैंकों द्वारा अलग-अलग शुल्क चार्ज के जाते हैं

सेविंग अकाउंट खुलवाने के 14 दिन के अंदर ही उसे अगर बंद करवाया जाता है तो कोई भी शुल्क नहीं लगता. खाता खुलने से 14 दिनों से लेकर 1 साल के बीच में अकाउंट बंद करवाने पर इसके लिए बैंक कुछ शुल्क लेते हैं. सभी बैंकों का इसके लिए अलग-अलग शुल्क होता है. वही खाता खुलने के 1 साल बाद बंद करवाने पर कोई शुल्क लागू नहीं होता.अगर आपने एक से ज्यादा बैंक खाता खुलवा रखे हैं और आपके पास उनका कोई काम नहीं है तो आप उन्हें बंद करवा सकते हैं. क्योंकि जब आपका तो का इस्तेमाल नहीं करते फिर भी उनमें अलग से तिमाही न्यूनतम राशि बरकरार रखनी होती है . इसलिय आपको यह खाता बंद करवा देना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!