सीएम खट्टर गुरुग्राम में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे, साइकिल चला कर लोगों को दिया ये संदेश

गुरूग्राम | मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर- 79 में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साइकिल चलाकर लोगों को फिट इंडिया का संदेश दिया. साथ ही, गुरुग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसे पचगांव या द्वारका एक्सप्रेसवे के पास शिफ्ट किया जाएगा, जिससे लोगों को बड़ी समस्या से निजात मिलेगी.

Manohar Lal Khattar CM

सीएम ने कही ये बातें

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा उदय का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. हरियाणा उदय कार्यक्रम के माध्यम से सरकार आगामी योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाएगी ताकि वे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.

करीब 2 हजार बच्चे भी हुए शामिल

कार्यक्रम में निजी व सरकारी स्कूलों के करीब दो हजार छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. राहगिरी में मुख्यमंत्री ने लोगों को प्रतिदिन व्यायाम, योग और खेलों में शामिल होने का भी संदेश दिया. लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दियारा. रहगीरी में योग के लिए मंच बनाया गया था. इसमें बताया गया कि रोजाना योग करने से कैसे शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है और बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!