हरियाणा के सीएम ने खुले में नमाज पढ़ने पर कहीं ये बड़ी बात, पढ़िए पूरी खबर

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने पर सख्त रुख दिखाया है. सीएम ने कहा कि पूजा अर्चना या नमाज के लिए सार्वजनिक स्थानों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. नमाज पढ़ने या पूजा अर्चना के लिए धार्मिक स्थलों का ही प्रयोग किया जाना चाहिए.

haryana cm

जानिए सीएम ने क्या कहा

आपको बता दें कि शुक्रवार को गुरुग्राम में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने का अनुमति नहीं दी जाएगी. इस विषय पर कोई टकराव न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला उपायुक्त को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोई अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पाठ करता है, पूजा करता है, इसमें सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. धार्मिक स्थल इन्हीं कामों के लिए बनें है. किंतु कोई किसी के अधिकारों में हस्तक्षेप ना करें. सीएम ने यह भी कहा कि खुले में नमाज पढ़ने को अनुमति नहीं दी जाएगी.

जानिए क्या था विवाद का कारण

हरियाणा में कई महीनों से खुले में नमाज पढ़ने पर विवाद चल रहा है गुरुग्राम में कुछ हिंदू संगठन व स्थानीय निवासी खुले में नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे हैं. इसके बाद वे बीती 27 नवंबर को सेक्टर 37 में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस की सुरक्षा में नमाज पढ़ी और इस नमाज के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने सेक्टर 37 के ग्राउंड में पहुंचकर 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों के लिए हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया था.

अब थम गया विवाद

आपको बता दें कि गुरुग्राम में पिछले 3 महीनों से खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद चल रहा था जो अब थमता नजर आ रहा है. अब दोनों पक्षों ने गुरुग्राम के जुलाई उपयुक्त और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी सहमति बनाई है जिसमें विवाद वाले स्थान पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.

प्रशासन की तरफ से लिए गए इस फैसले का मुस्लिम समुदाय ने भी स्वागत किया था जिला प्रशासन व संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बनी सहमति पर मुस्लिम समाज ने भी संतोष जताया था साथ ही यह भी कहा था कि कुछ लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे थे कि गुरुग्राम में नमाज का विरोध होता है वह बिल्कुल गलत है मुस्लिम समुदाय को भी नमाज अता करने के लिए नहीं रोका गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!