नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए इस दिन जारी होगा परीक्षा परिणाम, यें रहेगा एडमिशन शेड्यूल

हिसार । निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र व उनके अभिभावक दिनभर परीक्षा परिणाम घोषित होने के होने के इंतजार में बैठे रहे लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया. इसको लेकर पूरा दिन छात्र व अभिभावकों के बीच परेशानी का माहौल बना रहा. बीईओ हिसार टू प्रदीप नरवाल ने बताया कि शेड्यूल के हिसाब से 10 दिसंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना था लेकिन जिलें के कुछ परीक्षा केंद्रों में छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण वह छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड नहीं कर पाएं. जिसकी वजह से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाए.

HARYANA 134A NEWS

बीईओ प्रदीप नरवाल ने बताया कि अब 13 दिसंबर को ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. सभी छात्रों को मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर सूचित किया जाएगा. बता दें कि निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला देने के लिए विभाग द्वारा 5 दिसंबर को नियम 134 ए के तहत दूसरी से लेकर नौवीं कक्षा के लिए परीक्षा ली गई थी.

अब विभाग द्वारा एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब 13 दिसंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा जो ऑनलाइन होगा और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके साथ मेरिट लिस्ट के अनुसार 13 से 15 दिसंबर तक बच्चों को स्कूल अलॉट किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!