गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन लगने के 6 दिन बाद हेल्थ वर्कर की मौत, परिजन ने वैक्सिनेशन पर उठाए सवाल

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस की भीषण महामारी का डटकर सामना करने के बाद अब कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने के 6 दिन बाद ही एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई है. फ़िलहाल, अभी यह साबित नहीं हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग के लिए काम कर रही इस महिला कर्मचारी की मौत का कोई भी नाता कोरोना वायरस की वैक्सीन से है. ऐसे में महिला की मौत के बाद परिजनों ने साफ़ तौर पर अपना पक्ष रखते हुए कोरोना वैक्सिनेशन के ख़िलाफ़, पुलिस थाने ने शिकायत दर्ज करवाई है.

death

16 जनवरी को लगाया गया था कोरोना वायरस से बचने का टीका

सूत्रों द्वारा हासिल जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले के भंगरौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली इस स्वास्थ्यकर्मी को जनवरी माह की 16 तारीख को कोरोना का टीका लगाया गया था. ऐसे में हम आप को विशेष रूप से बता दें कि इस रास्ते गर्मी का नाम राजवंती है और इसकी उम्र 55 वर्ष है.

सीएमओ वीरेंदर यादव की संवादाताओं के साथ हुई बातचीत का अंश

वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम के सीएमओ ने संवाददाताओं से बात करते समय कहा है कि स्वास्थ्यकर्मी की मौत की जांच अभी चल रही है. अभी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से भी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. इस वजह से कुछ भी कहना मुश्किल है. सीएमओ वीरेंदर यादव जी ने आगे कहा है कि बीते शुक्रवार के दिन, राजवंती के परिजनों की तरफ से उसकी अचानक मौत की खबर पुलिस व अस्पताल कर्मियों तक पहुंचाई गई है. हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहना काफी ज्यादा मुश्किल है कि मौत का किसी भी तरह से कोइ कनेक्शन कोरोना वायरस से है या फ़िर नहीं. फिलहाल, जांच जारी है,लेकिन कोई भी सबूत नहीं मिला है.

परिजन वैक्सीन को ठहरा रहे है जिम्मेदार

राजवंती की अचानक मौत उनके घर पर यानी कृष्णा नगर कॉलोनी में हुई है. सीएमओ ने कहा कि उनकी मौत की जांच तेज़ी से की जा रही है. सैंपल टेस्ट के लिए विसरा भेज दिए गए हैं. ऐसे में अब रिपोर्ट आने के बाद ही असली बात का पता चल सकता है.

अचानक मौत होने की वजह से मृत महिला के परिजन मौत के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ कोरोना की वैक्सीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि, मृतका के परिजनो की ओर से थाने में कोरोना वैक्सिनेशन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है.

कोरोना टीकाकरण अभियान पर लगाई जाए तुरंत रोक- मृतका के परिजनो ने लगाई गुहार

ऐसे में मृतका के परिवार के लोग लगातार गुहार लगाते हैं हुए नजर आ रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि जल्द से जल्द कोरोना टीकाकरण के अभियान पर रौक लगा दी जाए. ऐसे में वे अपील करते हुए कह रहे हैं कि ‘जैसा हमारे परिवार के साथ हुआ है, हम नहीं चाहते हैं कि उस परिस्थिति का दर्द किसी और के परिवार को भी झेलना पड़े’.

यहां आपको स्पष्ट रूप से बता दें कि 16 जनवरी से पूरे देश में स्वास्थ्यकर्मियों को लगातार कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीका लगने के बाद से ऐसे काफी मामले भी सामने आए, जिसमें हेल्थ वर्कर्स पर वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत की जा रही है. काफ़ी ऐसे लोग भी सामने आए हैं, जिन्होंने एलर्जी और घबराहट जैसी समस्या होने की बात कही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!