गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदला, अब मिलेनियम सिटी सेंटर से होगी नई पहचान

गुरूग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम में स्थित हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम 2 बार बदल दिया गया है. इसे लेकर फिलहाल कागजी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया गया उसके बाद यह बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर कर दिया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोमवार को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने को लेकर पहले भी कई बार चर्चा हो चुकी थी. ऐसे में अपना नाम बदल दिया गया है.

Metro

मेट्रो से जुड़ेगा नया और पुराना गुरुग्राम

गौरतलब है कि सालों से जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे पुराने गुरुग्राम को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी को जोड़ने के लिए करीब 5 हजार 452 करोड़ रुपये की लागत से 28.50 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना के प्रस्ताव को फिलहाल मंजूरी दे दी है. इस कदम से न केवल नए और पुराने गुरुग्राम में सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचा मजबूत होगा बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को भी लाभ होगा क्योंकि आसपास के कई शहरों से बड़ी संख्या में लोग गुरुग्राम आते हैं और यह हर साल बढ़ रहा है.

एलिवेटेड ट्रैक पर पूरा होगा प्रोजेक्ट

यह परियोजना हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की जाएगी, जिसे केंद्र और हरियाणा सरकार के बीच 50- 50 की साझेदारी के साथ एक विशेष प्रयोजन वाहन के रूप में स्थापित किया जाएगा. इस नई लाइन के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे (बसई गांव से) तक एक ब्रांच लाइन (स्पर लाइन) भी जोड़ी जाएगी.

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, नई लाइन में कुल 27 स्टेशन होंगे. इस लाइन पर मेट्रो ट्रेन की अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटा होगी जबकि औसत गति 34 किमी प्रति घंटा होगी. दूसरी तरफ पूरा प्रोजेक्ट एलिवेटेड ट्रैक पर होगा और चार साल में पूरा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!