सोनाली फोगाट मर्डर केस में गुमनाम चिठ्ठियों ने मचाया तहलका, 10 करोड़ में मर्डर करवाने का दावा

आदमपुर | दिवंगत भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हत्या मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में दो गुमनाम चिठ्ठियों ने तहलका मचा दिया है. जो 2 चिठ्ठियां सोनाली फोगाट के परिवार को मिली है उनमें सोनाली के मर्डर की पूरी साज़िश से पर्दा उठाया गया है. इन चिठ्ठियों में दावा किया गया है कि राजनीतिक करियर बचाने के लिए 10 करोड़ रुपए देकर पीए सुधीर सांगवान के हाथों सोनाली की हत्या करवाई गई है.

Sonali Phogat

गुमनाम चिठ्ठियां भेजने वाले शख्स ने दावा किया है कि सुधीर सांगवान तो बस एक मोहरा है. इस मर्डर के पीछे एक गहरी साज़िश रची गई है. सुधीर ने तो पैसे के लालच में आकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. इस काम के लिए उसे 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. वहीं सोनाली के जीजा अमन पूनिया का कहना है कि पहली चिट्ठी के बारे में हमने सीबीआई को सूचित किया था. दूसरी चिट्ठी को लेकर उन्होंने कहा है कि वे इसे अपने पास रखें, हम आएंगे तो आपसे ले लेंगे.

चिठ्ठियों में हिसार, फतेहाबाद और टोहाना के नेताओ के नाम

इन गुमनाम चिठ्ठियों में हिसार, फतेहाबाद और टोहाना के नेताओ के नाम लिखे गए हैं जो सभी एक ही पार्टी से जुड़े हुए हैं और इन्होंने सोनाली से अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाना था, इसलिए उसका मर्डर कर दिया गया. चिट्‌ठी भेजने वाले का दावा है कि वह सिर्फ सोनाली के परिवार को इंसाफ दिलाना चाहता है.

चिठ्ठियों की टाइमिंग पर सवाल

वहीं, सोनाली फोगाट हत्या मामले से जुड़ी गुमनाम चिठ्ठियों की टाइमिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आदमपुर उपचुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है और ऐसे समय पर चिटि्ठयों को वायरल किए जाने में सोनाली विरोधियों को सियासत की बू आ रही है. वहीं कुछ लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!