हिसार में सेना भर्ती आज से शुरू, चार जिलों से 83 हजार युवा लेंगे भाग

हिसार । हिसार जिले में आर्मी भर्ती की तैयारियां जोरों पर है.यह भर्ती 20फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया में चार जिलों जींद, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद के 83 हजार युवक भाग लेंगे. इसके लिए प्रशासन से लेकर आर्मी प्रशासन ने अपनी तैयारियों का पुख्ता इंतजाम किया हुआ है.

पहले दिन जींद से 1600 व सिरसा से 500 युवाओं ने लिपिक संभाग पदों के लिए पंजीकरण करवाया हुआ है. भर्ती के लिए आने वाले युवाओं के लिए कोरोना महामारी को लेकर स्पेशल गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके लिए उन्हें बीमारी के लक्षण न होने का 48 घंटे पहले का मेडिकल लेके आना होगा.शारिरिक दुरी का पालन करने की सलाह दी गई है.

ARMY BHARTI

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

सेना भर्ती में सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक (लिपिक-सैनिक स्टोर कीपर तकनीकी और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी के लिए ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार भाग लेंगे। बिना एडमिट कार्ड के भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है। भर्ती प्रक्रिया ठीक से हो इसके लिए विभागाध्यक्षों की जिम्मेदारी भी लगाई गई हैं.

यहां से मिलेगी कैंट में एंट्री

भर्ती के लिए सुबह तीन बजे से आर्मी कैंट के गेट खुल जाएंगे. डॉट सीएचडी गेट से उम्मीदवारों को एंट्री दी जाएगी. सुबह तीन बजे से उम्मीदवार को 7 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश होने के बाद पास होने के लिए 1600 मीटर की दौड़, लंबाई 162 सेंटर, 6 बीम लगाना, 9 फीट का गड्ढ़ा कूदना, जैसी एक्टिविटी में पास होना पड़ेगा. इसके बाद अगले दिन मेडिकल किया जाएगा. मेडिकल में पास होने पर लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

भर्ती निर्देशक कर्नल प्रसून जोशी ने अपने बयान में कहा है कि भर्ती में आने वाले युवाओं को दलालों से बचकर रहना होगा. कोई भी दलाल आपको किसी गलत तरीके से भर्ती नहीं करा सकते हैं क्योंकि भर्ती की पुरी प्रक्रिया कम्प्यूटराइज है. उन्होंने कहा कि गलत दस्तावेज मिलने पर युवक खुद अपनी सेवा समाप्त करने के लिए उत्तरदायी होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!