हरियाणा की एक मां ने किया दुनियां की करोड़ों माताओं को शर्मसार, हैरान कर देगा मामला

हिसार । एक मां अपने बच्चों को जन्म देती है और उनका लालन पालन यानी पालन पोषण करती है. उनको अपने प्राणों से भी प्यारा रखती है, हमेशा अपने बच्चों को दुखी नहीं देखना चाहती. दुनिया की करोड़ों मां अपने बच्चों के दुख में दुख महसूस करती है और सुख में सुख. यानी दुनिया के करोड़ों लोगों को माँ का प्यार अवश्य ही मिल जाता है और अक्सर लोग कहते भी हैं माँ के प्यार की कीमत कभी पैसों से नहीं आंकी जा सकती. यानी अभी तक आप किताबों में, कहानियों में यही पढ़ते हुए आए हैं, कि एक बेटा अपनी माँ का कर्ज कभी भी अदा नहीं कर सकता. लेकिन हरियाणा के हिसार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यह भी एक माँ ही है, लेकिन दुनिया की करोड़ों माताओं से यह अलग माँ है. इस मां के कर्तव्य दुनिया की माताओं से अलग हैं. 

crime scene

दरअसल हिसार के नारनौंद कस्बे की एक 16 वर्षीय लड़की ने अपनी मां के खिलाफ मारपीट व प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है. नारनौंद पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नारनौंद के वार्ड 12 निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि मेरी माता जिसकी आयु 37 वर्ष है वह मेरी छोटी बहन व मेरे साथ अक्सर मार पिटाई करती है और हमें भूखा रखती है खाना भी नहीं देती.

अपनी माँ से परेशान बच्ची ने बताया है कि मेरी माँ मेरे पिताजी के साथ लड़ाई करती है और घर से कई-कई दिनों तक बाहर रहती है. जब मेरे पिताजी उनसे पूछते हैं कहाँ गयी थी ? तो उनसे जबरदस्त लड़ाई करती है और कोई भी जवाब नहीं देती. पीड़ित बच्ची ने आगे बताया कि आज भी मेरी माता ने मेरे साथ मारपीट की है जिसकी वजह से मुझे चोटें आई हैं और मुझे मेरे चाचा ने सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया है. 

बता दें अंदरूनी चोटें उसको लगी हुई है. इस बारे में लड़की के चाचा ने बताया है कि मेरी भाभी अक्सर मेरे भाई के बच्चों के साथ मार पिटाई करती है और वह कई-कई दिन बिना बताए घर से बाहर भी चली जाती है. इसलिए मेरे भाई के बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाए और मेरी भाभी पर कानूनी कार्रवाई की जाए. 

इस बारे में नारनौंद थाना के जांच अधिकारी जगजीत ने बताया है कि हमें अस्पताल से सूचना मिली थी. हमने अस्पताल में पहुंचकर लड़की के बयान लिए हैं और बयान के आधार पर लड़की की मां के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 342 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और बच्चों को सुरक्षा प्रदान की गई है. 

गौरतलब है इस मां ने दुनिया की करोड़ों माताओं को शर्मसार कर दिया है. मां कभी बच्चों के साथ अत्याचार करेगी इस बात पर ही विश्वास करना असंभव है, लेकिन हिसार में ऐसा संभव हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!