IPL 2023 का फाइनल मुकाबला एक दिन टला, इस बार टीम में MS धोनी भी होंगे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 के फाइनल मुकाबले को टाल दिया गया है. यह मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच होना था लेकिन इसी बीच एक बड़ी खुशखबरी ये है कि पहली बार आइपीएल इतिहास में मुकाबला रिज़र्व डे पर शिफ्ट किया गया है. यह फाइनल मुकाबला अब 28 मई की बजाय 29 मई को खेला जाएगा, जिसमें एमएस धोनी भी शामिल होंगे. जिसके कारण अच्छी खासी भीड़ भी जमा हो सकती है.

dhoni news ipl 2021

खास संयोग है कि यह धोनी का आखिरी मैच भी हो सकता है. बता दें चेन्नई सुपर किंग्स को एमएस धोनी ने पिछले सीज़न 9वें नंबर पर रहने के बाद यहां फाइनल का टिकट लेने वाली पहली टीम बनने तक पहुंचाया है. उन्होंने रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई और रिकॉर्ड 10वां फाइनल खेलने टीम पहुंची है. धोनी के सामने हार्दिक ब्रिगेड की चुनौती होगी तो लगातार दूसरा फाइनल खेलने उतरेगी. आइए जानते हैें क्या है वह खास संयोग.

फिर नीली जर्सी में नहीं देख पाए फैन्स

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धोनी ने अंतिम बार टीम इंडिया के लिए 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला था. उस दौरान मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में एमएस धोनी दुर्भाग्य से इस तरह रन आउट हुए कि फैन्स उन्हें दोबारा नीली जर्सी में बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख पाए थे. वह धोनी का आखिरी व अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ था और एक साल से ज्यादा समय के बाद सबके चहेते धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो इस बार आईपीएल में देखने को मिला है.

आखिर क्या है वो खास संयोग?

बता दें विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच था. इस मैच में भी बारिश ने बाधा उत्पन्न की थी. इस वजह से नॉकआउट मैच को रिजर्व डे में शिफ्ट करना पड़ा. ऐसा ही कुछ आईपीएल 2023 के फाइनल में देखने को मिला था. यह मैच अब 29 मई को होगा और इसलिए यह संयोग सामने आ रहा है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एमएस धोनी का आखिरी मैच रिजर्व डे पर खत्म हुआ था. अब आईपीएल 2023 का फाइनल जिसे पहले से ही धोनी का आखिरी मैच कहा जा रहा था. अब सवाल ये है कि क्या ये धोनी का आखिरी मैच साबित होगा? कहानी कुछ ऐसी बन रही है और इतिहास खुद को दोहरा रहा है. अब देखना होगा कि धोनी 8- 9 महीने लगने की बात कहने के बाद क्या फैसला लेते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!