झज्जर में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत, 17 गांवों में बनेंगे सब- हेल्थ सेंटर

झज्जर | हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में झज्जर जिले के 17 गांवों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत सब- हेल्थ सेंटर बनाए जाएंगे. इनके निर्माण पर 6.80 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

CGHS Health Doctor Hospita

पुरानी बिल्डिंग्स हो चुकी है जर्जर

आयुष्मान भारत योजना के तहत सब- हेल्थ सेंटरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग नई बिल्डिंगों का निर्माण करवाएगा. सब- हेल्थ सेंटर पंचायतों की ओर से बनाकर दी गई जगहों पर चलाए जा रहे हैं. उनकी इमारतें जर्जर हालत में पहुंच चुकी है, जिससे हर पल अनहोनी की आंशका बनी रहती है. इसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हेल्थ सेंटरों का निर्माण करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 6 गांवों में ग्रे-वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सुधारा जाएगा दूषित पानी, 4.20 करोड़ रूपए होंगे खर्च

इन गांवों को मिलेगी सौगात

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सिलाना, लाडपुर, सांखोल, कुतानी, लोहारी, रिवाड़ी खेड़ा, खेड़ी सुल्तान, सुर्खपुर, टपा हवेटी, छड़वाना, झामरी, भुरावास, भिंडावास, जैदपुर, बाबेपूर, सफीपूर, लड़ायन गांवों में सब- हेल्थ सेंटर बनाने की मांग भेजी गई थी, जिनका निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 17 गांवों में आयुष्मान भारत सब- हेल्थ सेंटर की नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. विभाग की ओर से 26 नवंबर को आयुष्मान भारत हेल्थ सेंटर बनाने के लिए पत्र आया है, जिसमें संबंधित हेल्थ सेंटरों का बजट पास किया गया है. पहले पंचायती जमीन पर हेल्थ सेंटर चलाए जा रहे थे, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों से जमीन लेकर सब- हेल्थ सेंटरों को निर्माण किया जाएगा- डाॅ. ममता त्यागी, उप सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग, झज्जर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit