AAP पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने बताया, इस फॉर्मूले से हो जाएगा चंडीगढ़ विवाद का समाधान

झज्जर । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता रविवार को झज्जर की अनाज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पंजाब और हरियाणा के बीच चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर छिड़ी जंग के समाधान का रास्ता सुझाया. चंडीगढ़ को लेकर आप हरियाणा प्रभारी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि दो राज्यों की राजधानी उनके अपने ही राज्य से बाहर है.

aap mla

सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से डरी हुई है. उन्होंने चंडीगढ़ मुद्दे को निपटाने के लिए एक फार्मुला बताया. उन्होंने कहा कि इस विवाद को हल करने का एक ही रास्ता है और वह हैं केन्द्र सरकार हरियाणा और पंजाब को बीस-बीस हजार करोड़ रुपए देकर चंडीगढ़ का आधे-आधे हिस्से का दोनों राज्यों के बीच बंटवारा कर दें.

चंडीगढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा में आप पार्टी की सरकार द्वारा प्रस्ताव पास किए जाने पर सुशील गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसे पंजाब अपना हक मांग रहा है, ठीक उसी तरह हरियाणा को भी अपना हक मांगना चाहिए. उन्होंने ठेठ हरियाणवी लहजे में खट्टर सरकार पर वार करते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल एक तरह से केन्द्र सरकार की बहू बनकर न रहे और न ही गुड़ पीकर गूंगा बने. उन्हें भी हरियाणा का अधिकार मांगना चाहिए.

सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तब दिखाएंगे कि हक कैसे मांगे जाते हैं और प्रदेश को कैसे चमकाया जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो वहां के सारे अधिकार छीन लिए गए और अब पंजाब में सरकार बनी है तो यहां भी सारे रूल्स हटाएं जा रहें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!