दिल्ली से जींद आए कोरोना से बचने, कोरोना ने बख्शा तो घर की छत गिरने से हुई मौत

जींद । कोरोना से बचने के लिए एक ऐसा भी परिवार था, जो दिल्ली से मकान खाली कर जींद में आकर एक किराए के मकान में रहने लगा.लेकिन एक समस्या का निदान हुआ ही था कि दूसरी गले पड़ गई. दरअसल दिल्ली के मोजीपुर निवासी किशोर दिल्ली में रहता था. किशोर की उम्र 48 वर्ष बताई जाती है. बीते कुछ दिनों से जैसे-जैसे दिल्ली में इस कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण किया तो उसके डर से किशोर ने निश्चय किया कि वह दिल्ली का मकान छोड़ कर जींद चला जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. दिल्ली का मकान छोड़ कर जींद में एक मकान किराए पर भी ले लिया था. लेकिन रविवार को मकान की छत गिर गई, जिसमें परिवार के मुखिया की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.

Dah Sanskar

बताया जाता है कि दिल्ली निवासी किशोर दिल्ली में कोरोना महामारी के ज्यादा फैलने के कारण दिल्ली छोड़ जींद के पटियाला चौक के सावित्री नगर में धन्नू राम का मकान किराए पर लेकर रहने लगा. घटना रविवार की है जब शाम को वह मकान में लेटा हुआ था और उसकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी. अचानक से मकान की छत गिरी और छत का मलबा किशोर के ऊपर आ गिरा. इस कारण उसे गंभीर रूप से चोटें आई. तुरंत मलबा हटाकर किशोर को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल  ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक किशोर की पत्नी कमलेश ने बताया कि उसका पति दिल्ली में ऑटो चलाने का काम करता था. क्योंकि दिल्ली में संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ रहे थे इसलिए अभी 3 दिन पहले ही वह अपने पूरे के साथ जींद पहुंचे थे. रविवार शाम अचानक घर का मलबा नीचे सोए हुए किशोर के ऊपर गिर गया जिससे उसके पति की मौत हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!