गांवों में हंगामा, 5G की ट्रायल को मान रहे मौतों का कारण, बंद करा रहे मोबाइल टॉवर

जींद । 5G ट्रायल को लेकर गांव में भ्रान्तिया खत्म ही नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि 5G की ट्रायल चल रही है, जिसकी वजह से टावरों में रेडिएशन ज्यादा है. जो मानव शरीर को नुकसान पहुंचा रही है. रेडिएशन की वजह से ही मानव के शरीर में हार्ट की समस्याएं बढ़ रही है. जिससे गांवों में मौतें हो रही हैं.

mobile tower

इन गांवों में मोबाइल टावरों को बंद करवाया गया 

बता दें कि गांव इगराह और भिड़ताना में ग्रामीणों ने जियो, एयरटेल, आइडिया के मोबाइल टावर बंद करवा दिए हैं. बता दें कि इन गांवों में निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि बुलाए गए. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द टावरों को बंद कर दीजिए, इससे ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है. जिसके चलते टावर प्रतिनिधियों ने गांवों में पांच-छह दिन टावरों को बंद करने का फैसला किया है. टेलीकॉम कंपनियों के पास दूसरा कोई भी रास्ता नहीं है.

दूसरा टावर बंद करने से यह भी  पता चल जाएगा कि गांवों में लोगों की मौत टावर से निकलने वाली रेडिएशन से हो रही है या फिर किसी अन्य बीमारी के कारण हो रही . वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पिछले 2 सप्ताह के अंदर 15 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. दिन प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वही ग्रामीणों ने यह स्पष्ट कहा कि अगर उनके गांवों में टावर को बंद किया जाएगा तो गांव में कोई मौत नहीं होगी. हालांकि यह इत्तेफाक भी हो सकता है. क्योंकि प्रशासन द्वारा यह पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि रेडिएशन की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा.

टावर बंद करने से बढी ग्रामीणों की समस्याएं 

वही भिड़ताना गांव में भी 5जी की ट्रायल को लेकर लोगों में काफी अफवाह फैली हुई है. सभी टावरों को गांव में बंद करने की वजह से नेटवर्क की दिक्कत आ गई है. राशन डिपो पर ऑनलाइन तरीके से राशन बांटने और पेंशन बांटने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की फोन कॉल नही लग रही. कोरोना महामारी के चलते लोग पहले ही काफी परेशान हैं, यह अफवाह लोगों की परेशानियां और बढ़ा रही है .गांव के निवर्तमान सरपंच राममेहर का कहना है कि कुछ ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर टावरों को बंद करने का फैसला लिया था, उनका मानना है कि रेडिएशन ज्यादा होने की वजह से लोगों में बीमारियां फैल रही है. इसलिए सोमवार को ग्रामीण डीसी से मिले और रेडिएशन चेक कराने की मांग की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!