Vastu Tips: भूलकर भी इन चीजों को ना गिराए, बढ़ जाएंगी आपकी परेशानियां

नई दिल्ली, Vastu Tips | हमारे दैनिक जीवन में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे हाथ से कुछ चीजों का गिरना बेहद अशुभ माना जाता है. इन चीजों को गिरने से व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं चीजों की जानकारी देंगे. आपको यह चीजें बिल्कुल भी हाथ से नहीं गिरानी चाहिए.

Vastu Shashtra

भूलकर भी ना गिराए हाथ से यह चीजें 

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि नमक अचानक आपके हाथ से छूटकर फर्श पे फैल जाता है तो समझ जाइए आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है. नमक का हाथ से गिरना चंद्रमा और शुक्र ग्रह से संबंधित होता है. ऐसे में आपकी परेशानियां बढ़ने वाली है.
  • वास्तु शास्त्र में दूध का गिरना भी काफी अशुभ माना जाता है. यदि आपके हाथ से दूध गिर जाता है या फिर गैस पर चढ़ा हुआ उबल कर गिर जाता है तो यह दर्शाता है कि आपके घर में वास्तु दोष मौजूद है.
  • यदि आपके हाथ से कालीमिर्च गिर कर बिखर जाती है तो समझ जाइए कि आपके रिश्तो में अनबन होने वाली है. हाथ से काली मिर्च का गिरना नकारात्मकता बढ़ाने का संकेत समझा जाता है.
  • हिंदू धर्म में सिंदूर को काफी शुभ माना जाता है इसे देवी देवताओं की पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता है. अगर सिंदूर जमीन पर गिर जाता है तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता. ऐसे में आपको सोमवार के व्रत करने शुरू कर देने चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, तेल का गिरना भी काफी अशुभ माना जाता है. तेल को शनिदेव का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में व्यक्ति को शारीरिक या आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!