कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले स्कूल को ही बनाया आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेट रहेंगे संक्रमित छात्र

करनाल । करनाल जिले के कुंजपुरा सैनिक स्कूल में पिछले तीन दिनों से मिल रहे कोरोना संक्रमित केसों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ही दिन में स्टाफ सहित सभी छात्रों के सैंपल लिए. कुल लिए गए 1390 सैंपलों में से 54 छात्र कोरोना पोजिटिव मिले, हालांकि स्टाफ का कोई भी सदस्य संक्रमित नहीं मिला.सभी संक्रमित केसों को स्कूल में ही आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करके , शिफ्ट कर दिया गया है.

school corona news

स्वास्थ्य विभाग की मैडिकल टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है. एमरजेंसी की हालत को संभालने के लिए एम्बूलैंस की तैनाती की गई है. उच्चस्तरीय चिकित्सकों की टीम लगातार देखभाल कर रही है.जिन जिलों के छात्र कोरोना संक्रमित मिलें हैं, वहां के स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारियों को सुचित कर दिया गया है क्योंकि कुछ छात्र 21 फरवरी को ही स्कूल लौटे थे.10 छात्रों को खांसी-जुखाम की शिक़ायत मिली है, हालांकि वे संक्रमित नहीं है,उनको भी अलग से रखा गया है.

देर शाम तक बैठकों का दौर-

54 छात्रों सहित 78 पोजिटिव केसों के मिलने पर प्रशासन के भी होश उड़ गए थे. संक्रमण आगे ना फैलने पाए, इसके लिए सचिवालय में देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन के बीच बैठकों का दौर जारी रहा. हालांकि सभी को विधित है कि यह सब लापरवाही के कारण हुआ है.

जिला प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं लेकिन वह भी लोगों से केवल अपील करते रहते हैं. डीसी निशांत कुमार यादव ने कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज के निर्देशक व जिला सिविल सर्जन को आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करने को कहा है.

जिलें में स्थिति-

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 221843 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 208246 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 155 व्यक्तियों की मौत हुई है,11612 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 195 है. सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि स्कूल में मिलें ज्यादातर केस बाहर के हैं. संभवत कोरोना संक्रमण बाहर से आया है, फिर भी हमारी टीम पुरी सतर्कता के साथ काम कर रही है. अगर अब लापरवाही बरती गई तो हालात ओर खराब हो सकतें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!