किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद होंगे पंचायती चुनाव


चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा किसान आंदोलन के बीच पंचायती चुनाव नहीं करवाए जाएंगे.   बता दे कि आंदोलन के कारण बने वातावरण में चुनाव नहीं करवाए जा सकते. इसलिए जब यह आंदोलन समाप्त होगा उसके बाद ही चुनाव करवाने का कोई फैसला लिया जाएगा.

CM

किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद ही होंगे पंचायती चुनाव 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा मंगलवार को इसके बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अभी वातावरण सही नहीं है. दबाव के विषय चले  होने से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन होता है. जैसे ही है वातावरण ठीक होगा चुनाव कराए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.

पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है. पंचायती कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. सरकार चुनावों के लिए तैयार हैं. नई पंचायतों का गठन भी किया जाएगा. विकास एवं पंचायत विभाग के अनुसार अधिकतर पंचायतों ने प्रशासकों को अधिकार सौंप दिए है. कुछ पंचायतों द्वारा यह रिकॉर्ड सौंपने में आनाकानी की जा रही है. अगर रिकॉर्ड नहीं सौंपते और जांच में कोई गड़बड़ी पाई गई, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!