हनीप्रीत के पूर्व पति व ससुर को डेरे से नहीं मिली थी धमकी, मामला कुछ और ही था

करनाल ।  हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता व ससुर को मिली धमकी में के मामले में नया मोड़ आ गया है. आपको बता दें कि शिकायतकर्ता का वह भी बोबी गुप्ता के साथ दुकान का लेनदेन था. बोबी गुप्ता ने सरपंच को बीच में लेकर विश्वास गुप्ता से बात की थी तथा उसकी बात सरपंच से कराई थी. जिसके बाद विश्वास गुप्ता के पिता से सरपंच द्वारा बात की गई. जिस पर उसे लगा कि उसे धमकी दी जा रही है तथा यह धमकी राम रहीम के द्वारा दी दिलवाई गई है.

RAM RAHIM HANNIPREET

एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया है कि बोबी गुप्ता व विश्वास गुप्ता की कपड़े की दुकान थी. इसी को लेकर इन का लेनदेन चल रहा था. 2 दिन पहले बोबी गुप्ता तथा ब्राह्मण माजरे का सरपंच दोनों साथ बैठे थे. जिसके बाद बोबी गुप्ता ने विश्वास गुप्ता को फोन किया था था लेन-देन की बात की. इसी दौरान बोबी गुप्ता ने सरपंच से भी बात करवाई. तब विश्वास गुप्ता ने अपने पिता से बात करने को कहा.

इसके बाद सरपंच ने विश्वास गुप्ता के पिता से बात की. उसके पिता के पास अज्ञात नंबर से फोन आया था, इसी कारण से उसने समझा कि डेरा समर्थक की ओर से धमकी दी जा रही है. दोनों बाप बेटे ने पुलिस पूरी बात बता कर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने चारों को बुलाकर मामला सुलझा दिया है. अब दोनों में समझौता हो चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!