करनाल के छोरे ने विदेश से लौटकर की आधुनिक खेती, एक साल में खीरा से कमाए 15 लाख

करनाल | हरियाणा के करनाल संदीप नाम के एक युवा किसान ने विदेश जाकर कड़ी मेहनत के बाद आधुनिक खेती को देखते हुए नवीनतम खेती प्रणाली को अपनाया है. अब संदीप ने दो एकड़ नेट हाउस में खीरा की फसल लगाकर एक साल में 15 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. विदेशों की होड़ में लगे युवाओं के लिए संदीप का संदेश है कि वे अपने देश में रहकर भी आधुनिक खेती कर लाखों रुपये कमा सकते हैं.

Kheera Karnal Kisan

किसानों के लिए मिसाल बना संदीप

करनाल के हिनोरी गांव में रहने वाले संदीप पुर्तगाल में खेती और मेहनत कर वतन लौटकर आज दूसरे किसानों के लिए मिसाल बन गए हैं. खेती से लाखों रुपए कमाकर अपने देश में खेती करने के लिए लगातार विदेश जा रहे युवाओं को संदीप संदेश दे रहे हैं. संदीप ने पुर्तगाल से खेती के नए तरीके सीखे और फिर अपने देश लौटने का फैसला किया.

एक साल में 15 लाख का मुनाफा

किसान संदीप ने बताया कि जब वह 1 साल विदेश में रहकर लौटा तो शुरू में दो नेट हाउस में खीरा की फसल लगाकर उसे 15 लाख का मुनाफा हुआ. सारे खर्चे अलग- अलग निकाल रहे हैं, जिसमें श्रम, खाद, पानी एक ही है. संदीप ने बताया कि नेट हाउस में ककड़ी की फसल लगाने की बात करें तो ड्रिप से पानी दिया जाता है. इसमें अभी जिन ऑर्गेनिक्स को लिक्विड दिया जाता है, वह भी ड्रिप के जरिए ही दिया जाता है. वर्तमान में खीरे की फसल की बोआई व कटाई का कार्य चल रहा है.

किसानों से संदीप ने की अपील

संदीप ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी विदेश जाना चाहता है वह वहां न जाए बल्कि अपनी खेती पर ध्यान दें. आधुनिक कृषि खेती को अपनाएं, इसमें काफी फायदा है. संदीप का कहना है कि अगर वह अपने देश में रहकर अच्छी खेती करते हैं तो विदेश में जितनी कमाई करते हैं. उससे कहीं ज्यादा यहां कमा सकते हैं.

किसान अपनाए आधुनिक खेती

संदीप ने युवा किसानों को आधुनिक खेती की ओर आने को कहा. इसमें बहुत फायदा होता है. अगर आप इस खेती को लगन से करते हैं तो इसमें काफी मुनाफा होता है. दरअसल, अधिकतर किसानों में आधुनिक खेती को लेकर डर है कि उनको नुकसान हो सकता है. यही करना है कि लोग आधुनिक खेती नहीं करना चाहते हैं. सरकार द्वारा भी किसानों को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!