राहत: CSC सेंटर की सभी सुविधाएं डाकघर में भी होंगी उपलब्ध

कुरुक्षेत्र । प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण योजनाओं का फायदा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन काम को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं इसी दिशा में अब विभिन्न योजनाओं को सीएससी के साथ डाकघर के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने की योजना को शुरू किया जा रहा है. बता दे कि सरकार द्वारा पहले सभी गांव व शहरों के वार्डो में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई, अब इस सुविधा को बढ़ावा देने के लिए सीएससी की सभी सेवाओं के लिए सभी डाकघरों में भी कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे.

Post Office

CSC सेंटर की सभी सुविधाएं डाकघर में होगी उपलब्ध

वही सीएससी के जिला प्रबंधक मोहित शर्मा ने बताया कि ऐसा करने से सर्विस सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं को अब डाकघर में ही उपलब्ध करवाया जाएगा. सीएससी के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पेंशन, बीमा, कृषि संबंधित ऑनलाइन कार्य के साथ-साथ पैसों के लेनदेन समेत सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है. यह सभी सुविधाएं डाकघर में उपलब्ध होगी तो इससे समय में बचत होगी. साथ ही एक छत के नीचे सुविधाओं की संख्या भी बढ़ेगी. बुजुर्गों को पेंशन लेने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही डाकखाने से संबंधित कार्य भी निपटाए जा सके. बता दें कि इस कार्य की शुरुआत के लिए पोर्टल पर डाकघर के कर्मचारियों का पंजीकरण करना शुरू कर दिया गया है, जल्द से जल्द  यह सुविधा शुरू होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!