ख़ुश खबरी: हरियाणा रोड़वेज का बड़ा फैसला, महिला पुलिस भर्ती के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल बसें 

कुरुक्षेत्र ।  महिला पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हरियाणा रोडवेज के कुरुक्षेत्र डिपो ने अपनी कमर भी कस ली है. परीक्षार्थियों को यातायात में किसी तरह से कोई समस्‍या न हो इसके लिए रोडवेज ने तैयारी की है. परीक्षा को देखते हुए धर्मनगरी से विद्यार्थी स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. महाप्रबंधक अशोक मुंजाल ने शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा को देखते हुए कुरुक्षेत्र डिपो के ड्यूटी सेक्शन सहित सभी चालक-परिचालकों की छुट्टियां रद कर दी है. वहीं रोडवेज ने अपनी दस बसों को रिजर्व कर लिया है. जिनमें सिर्फ परीक्षार्थी व उनके परिजन यात्रा कर सकेंगे.

Haryana Roadways Bus

ड्यूटी इंस्पेक्टर DI राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित हरियाणा लोक सेवा HCS में परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. जिसको देखते हुए कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने निर्णय है कि परीक्षा आयोजित होने वाले दिन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षार्थी स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. जिससे रोडवेज और परीक्षार्थी दोनों को फायदा होगा. एक तरफ समय पर बस मिलने से परीक्षार्थी अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच जाएंगे, वहीं दूसरी ओर रोडवेज को टिकटों के रूप में भारी आमदनी होगी.

चलाई स्पेशल बसें

DI राजेश कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र से परीक्षार्थी, जिस जिले में जाएंगे. उस रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा. वही जिस जिले से कुरुक्षेत्र में परीक्षार्थी आने है. उस जिले में एक दिन पहले रात्रि में बसों का ठहराव कराया जाएगा. जिससे दोनों ओर से परीक्षार्थियों को सुविधा मिल सकें. वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद तय समय पर बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दी जाएगी. 

शुक्रवार को डीसी कार्यालय से परीक्षार्थियों की लिस्ट मंगवाई जाएंगी. जिसके हिसाब से रूटों पर बसों का संचालन किए जा सकें. परीक्षा वाले दोनों दिन डिपो के सभी चालक-परिचालकों की छुट्टियां रद कर दी गई है. जिससे परीक्षार्थियों को बेहतर सुविधा दी जा सकें. 

गौरतलब है हरियाणा में 18 और 19 सिंतबर को महिला पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है. इस बार कुरुक्षेत्र में दोनों दिन परीक्षार्थियों के लिए स्‍पेशल बसें चलाई जाएंगी. साथ ही चालक परिचालकों की भी छुट्टियां रद कर दी गईं. रोडवेज ने परीक्षार्थियों को बेहतर सुविधा देने के लिए दस बसों को किया रिजर्व. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!