महेंद्रगढ़ के गांव झगडोली राजपूत में बड़ा हादसा, 5 बच्चों ने जानबूझकर खाई सल्फास

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के गांव झगडोली राजपूत में बीते शनिवार को सुबह खेल- खेल में पांच बच्चों ने रास्ते में पड़ी मिली डिब्बी को चूर्ण समझकर खा लिया जिसमें सल्फास था. दम घुटने के बाद बच्चों के परिजनों ने उन्हें महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया.

crime scene

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह- सुबह 5:00 बजे बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे. वहां पर उन बच्चों को कूड़े में एक डब्बी मिली. बच्चों ने सल्फास को पूर्ण समझकर खा लिया. जब बच्चों का दम घुटने लगा तो वे घर की तरफ दौड़े परिजनों को जब वह डब्बी दिखाई गई तो परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. जिस डिब्बी को बच्चे चूर्ण समझ रहे थे उसमे सल्फास था.

परिजनों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. परिजन आनन-फानन में बच्चों को महेंद्रगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे. वहां पर हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई में रेफर कर दिया है. फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने उस डिब्बी को अपने कब्जे में ले लिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!