Kisan Aandolan: कल होगा भारत बंद, जाने क्या-क्या रहेगा बंद

नई दिल्ली | किसानों ने नए कृषि बिल का विरोध करते हुए आने वाली 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया है. इस दौरान जय किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) से जुड़े योगेंद्र यादव जी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि आठ तारीख को भारत बंद रहेगा किन्तु चक्का जाम लगभग शाम के तीन बजे तक ही रहेगा.

उन्होंने यह विषेश ध्यान रखने के लिए कहा है कि इस दौरान दूध, फल, सब्जी आदि के वितरण की व्यवस्था पर भी रोक रहेगी. दरअसल, इस बीच शादियों व आपातकालीन सेवाओं पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी.

Lockdown

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापिस करने की कही बात

गौर करने वाली बात यह है कि है देश में नए कृषि कानून को लेकर दिनों दिन विरोध का माहौल बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में अब अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह जी भी किसानों का समर्थन करने के लिए धरना स्थल पर पहुंच चुकी है.

दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर पर विजेंदर सिंह आज किसानों के बीच शामिल हो गए हैं और साथ ही मे उन्होनें ऐलान कर दिया है कि अगर किसानों से जुड़े काले कानूनों को जल्द ही वापस नहीं लिया गया तो वे अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड भी सरकार को वापिस कर सकते हैं. दरअसल, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड खेल के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.

दिलजीत दोसांझ ने किसानों को एक करोड़ रूपए देने का किया ऐलान

धरना स्थल पर किसानों का समर्थन करने हुए किसानों के पक्ष में विजेंदर सिंह जी ने कहा कि अब हम किसानों के साथ हैं. अब अगर केंद्र सरकार किसानों के लिए इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वह सरकार द्वारा दिया गया अपना यह अवॉर्ड वापस कर देंगे.

हालांकि, इससे पहले भी रविवार को दिल जीत दोसांझ भी किसानों के बीच पहुंचे हुए हैं. यहां किसानों के बीच पहुंच कर दिलजीत दोसांझ जी ने किसान आंदोलन के लिए एक करोड़ रुपए भी देने का ऐलान कर दिया है. इसके अतिरिक्त भी कई बहुत से बड़ी बड़ी हस्तियां भी अब किसान आंदोलन में समर्थन के लिए उतर चुकी है.

  नए कृषि कानूनों को वापिस से कम मे नहीं किया जाएगा समझौता, किसानो ने किया ऐलान

किसानों का आंदोलन अब पूरे देश में फैलता ही जा रहा है. ऐसे में यहां हजारों की संख्या में किसान दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर अब डट कर बैठे हुए हैं. एक ओर किसानों ने सरकार के साथ समझौता करने से स्पष्ट रूप से इंकार करते हुए कहा है कि किसानों के लिए लागू किए गए नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से कम में वह नहीं मानेंगे और न ही किसी भी क़ीमत पर समझौता करेंगे. सरकार से नौ दिसंबर को अब 6 वीं बार बातचीत होनी है, इससे पहले किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान पहले ही कर दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!