खुशखबरी: CBSE ने घोषित की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख़, जानें कब होंगी परीक्षाएं

नई दिल्ली | सीबीएसई (CBSE Board) ने 12 वीं कक्षा की प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को लेकर नई तिथि के बारे में जानकारी सांझा कर दी है. परीक्षा 1 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक आयोजित की जा सकती है. परीक्षा को लेकर ऑब्जर्वर को भी नियुक्त किया गया है, जो प्रैक्टिकल परीक्षाओं और प्रोजेक्ट मूल्यांकन की देख रेख़ के लिए नियुक्त किया जाएगा.

CBSE

एक्सटर्नल टीचर भी होंगे मौके पर मौजूद

इस वर्ष भी प्रैक्टिकल परीक्षा में इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों ही एक्जामिनर मौजूद होंगे यानी परीक्षा लेने के लिए बाहर से किसी टीचर को बुलाया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड ने इस मामले में पूर्ण जिम्मेदारी स्कूलों को सौंप दी है. सीबीएसई द्वारा नियुक्त किए गए एक्सटर्नल एग्जामिनर्स द्वारा ही प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जा सकती है और साथ ही साथ मूल्यांकन खत्म होने के बाद स्कूलों को बोर्ड द्वारा प्रोवाइड किए गए लिंक पर मार्क्स को अपलोड करना होगा.

प्रैक्टिकल परीक्षाओं और प्रोजेक्ट मूल्यांकन का काम उसी स्कूल में ही पूर्ण रूप से जारी रहेगा, बनाए गए पॉर्जक्ट को ध्यान में रखते हुए ही उसका मूल्यांकन किया जाएगा.

ऑफलाइन माध्यम से ही होंगी परीक्षाएं

अब कोरोना यानी महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों व स्कूल संचालकों में शंका का माहौल बना हुआ था कि सीबीएसई की 10वीं -12वीं की अगले साल होने वाली परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में होगी या ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करवाई जा सकती है. इस विषय में बोर्ड ने एक पत्र सभी के बीच सांझा करके सभी संशयों को दूर करते हुए बताया है कि परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम में ही आयोजित करवाई जायेगी.

बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर यह भी साफ कर दिया है कि 10 वीं- 12 वीं के एग्जाम जब और जैसे भी अयोजित होगें वे केवल लिखित फॉर्मेट में ही आयोजित होंगे. ऐसे में यह भी साफ कर दिया गया है कि ऑनलाइन मोड में नहीं होगें. एक ओर परीक्षाओं को लेकर अभी तक सीबीएसई की ओर से डेटशीट जारी नहीं हुई है. ऑन नहीं-ऑफलाइन मोड में ही होंगी परीक्षाएं

ऐसे के कहा जा रहा है कि प्रैक्टिकल की परीक्षाएं जनवरी में शुरू की जा सकती है. यह परीक्षाएं कोविड की 8 फरवरी तक चलेंगी. परीक्षाएं पूर्ण रूप से समाप्त होने के बाद बोर्ड द्वारा स्कूलों को लिंक भेजा जाएगा. उसमे सभी बच्चों के नंबर अपलोड किए जायेगे.

राजीव उतरेजा, प्रिंसिपल डी ए वी स्कूल ,सिरसा

एजाम के बैच की ग्रुप में फोटो अपलोड करना भी हुआ जरूरी

सी बी एस ई बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को एक ऐप लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसकी सहायता से उन्हें ऐप के द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम के समय पर स्टूडेंट्स के हर एक बैच की ग्रुप फोटो को अपलोड करना आवश्यक होगा. फोटो में सभी के चेहरे बिल्कुल साफ तौर पर दिखाई देने चाहिए.

जारी हिदायतों का पालन ज़रूरी

अब परीक्षाएं जब भी आयोजित की जाएंगी वे ऑफलाइन माध्यम में ही होंगी. अब परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में नहीं होंगी. परीक्षाओं के समय पर विद्यार्थियों को कोरोना काल यानी महामारी के समय पर लागू की गई हिदायतों की पालना करना आवश्यक है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!