हिसार: धुंध ने पहले ही दिन मचाया कोहराम, 15 गाड़ियों का हुआ एक्सीडेंट, 20 लोग घायल

हिसार । इस बार की सर्दी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम की पहली धुंध ने पूरे प्रदेश को ढक लिया है. आज सुबह से ही हरियाणा के सभी जिलों में धुंध छा गई. इस धुंध में सभी छोटे-बड़े वाहन रेंगते हुए नजर आए. इस भयंकर धुंध की वजह से पूरे हरियाणा में कई जिलों में भीषण हादसे हुए.

आज सोमवार को सुबह 5:00 बजे के करीब हिसार में धुंध की वजह से ढंडूर डंपिंग स्टेशन के नजदीक लगभग 15 गाड़ियां आपस में भिड़ गई. इन हादसों में लगभग 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. गनीमत है कि किसी की जान नहीं गई.

ACCIDENT IMAGE

एक के बाद एक भिड़ी 15 गाड़ियां

घटनास्थल पर मौजूद एक गाड़ी चालक जोरा सिंह ने बताया कि डंपिंग स्टेशन के नजदीक एक तेज रफ्तार गाड़ी सामने से जा रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई.
इसी समय पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी एक के बाद एक इन गाड़ियों से टकराती गई. इन सभी गाड़ियों के एक दूसरे से टकराने की वजह से लगभग 20 लोग घायल हो गए और गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हिसार के सिविल अस्पताल में घायलों को एडमिट कराया गया है. बता दें कि इस हादसे में शामिल गाड़ियों में एक एंबुलेंस भी है. जोरा सिंह ने बताया कि धुंध की वजह से यह हादसा सुबह 5:00 बजे हुआ है.

अन्य स्थानों पर भी हुए हादसे

इसके अतिरिक्त हिसार के और भी क्षेत्र है जहां पर धुंध के कारण कई एक्सीडेंट हो गए हैं. हिसार के नेशनल हाईवे 9 भानु फैक्ट्री के नजदीक धुंध की वजह से ट्रक, बस और 3 गाड़ियों का भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में भिवानी के निवासी इलेक्ट्रॉनिक जेई सहित दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

घटना में शामिल ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. अब तो आने वाले समय में धुंध के कारण इस प्रकार के भीषण हादसे होने का भय लगातार बना रहेगा. बता दें कि कुछ दिनों पहले हरियाणा रोडवेज की बसों के भी चार-पांच एक्सीडेंट हो चुके हैं. KM स्कीम के अंतर्गत चलाई जाने वाली बसों को लेकर भी जनता आवाज उठाने लगी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!