हरियाणा की नदिया उफान पर, आस- पास के इलाको में बाढ़ आने की आशंका

यमुनानगर | प्रदेश के उत्तर- पूर्व व पहाडी इलाकों में हुई बारिश से हरियाणा में नदियों का जलस्तर अत्यंत तेजी से बढ़ गया है. इसके साथ ही सोमनदी के जलस्तर में भी काफी वृद्धि हुई है. जिससे हथिनीकुंड बैराज पर 41561 क्यूसेक पानी का बहाव हुआ. जबकि यमुना नदी में 23554 क्यूसेक पानी का बहाव हुआ.

मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक मौसम के आंकड़ों को देखते हुए हल्की बूंदाबांदी जबकि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से सोम नदी के उफान पर आने के कारण यमुनानगर जिले के छछरौली एवं बिलासपुर के गांवों में बाढ़ सरीखे हालात पैदा हो गए हैं. क्योंकि इससे लगभग दो दर्जन गांव के खेतों व सडक़ों में पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों में बाढ़ का भय बना हुआ है, परन्तु प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक वे हर तरफ से हालातों पर निगरानी कर रहे हैं. जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में मदद मिल सके व आम जनता को परेशान न होना पड़े.

Som River

सोम नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बिलासपुर व छछरौली के गाँव बमनोली, मलिकपुर बांगर व खादर, तिहाल, सलेमपुर, दादूपुर, तिहानो सहित इत्यादि करीब 6 से 7 गांवों की फसलों में पानी जमा होने के साथ स्कूलों में भी पानी भर गया. इसके साथ ही सडक़ें भी करीब 2 फीट तक पानी में डूब गई हैं. परन्तु सूचना के मुताबिक अभी तक किसी के भी घर में पानी न घुसने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. आगे की सभी संभावित परिस्थितियों का आकलन किया जा रहा है. अतः इन सब हालातों को देखते हुए प्रशासन ने दावा किया है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में आमजनमानस को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा जिसके लिए पहले से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!