खुशखबरी: 25 अगस्त से 2 सितंबर तक स्कूलों में बनेंगे परिवार पहचान पत्र

हरियाणा वासियो के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब हरियाणा के सभी परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. आपको बता दे इस योजना का शुभारभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दवारा किया गया था. अब इस योजना के तहत हरियाणा सरकार सभी सरकारी स्कूलों में सभी परिवारों के 25 अगस्त से 2 सितंबर तक परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे. परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को स्कूल में ही बुलाया जाएगा.

Women Vote

 

परिवार पहचान पत्र योजना क्या है?

‘परिवार पहचान-पत्र’ पूरे परिवार को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करेगा और इसमें शीर्ष पर परिवार के मुखिया का नाम होगा. परिवार के नए सदस्य का नाम उसके जन्म के तुरंत बाद परिवार पहचान-पत्र में जोड़ दिया जाएगा और लड़की की शादी होने के बाद उसका नाम उसके ससुराल के परिवार पहचान-पत्र में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

परिवार पहचान पत्र के लाभ क्या है :-

  • सभी छोटे बड़े परिवारों की सभी मौलिक जानकारिया डिजिटल तौर पर संग्रहण होगी.
  • परिवार पहचान पत्र के परिवार को हरियाणा सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा.
  • परिवार पहचान पत्र की जानकारी गोपनीय और सुरक्षित होगी इस जानकरी को किसी के साथ साझा नहीं किया जायेगा.
  • परिवारों को घर बैठे हर सरकारी योजना की पूरी जानकारी मिलेगी.
  • सभी नागरिकों को एक 8 अंकों का भिन्न पहचान नंबर जारी किया जायेगा.
  • इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और डुप्लीकेट से की संभावना कम होगी.
  • सभी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान पत्र से मिलेगा.
  • बार-बार दूसरे पहचान पत्र प्रमाण दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • पहचान पत्र के साथ वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओ को एक साथ जोड़ दिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!