ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा रोडवेज की बसों का आवागमन किया गया बंद, जाने क्यों

बहादुरगढ़ । हरियाणा सरकार ने किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली सभी बसों को रूटों पर उतारने का आदेश दे दिया है. पहले एक दिन में इस स्कीम के तहत आधी ही बसें चलाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन एक दिन पहले ही हरियाणा सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

इन नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब किलोमीटर स्कीम के तहत जितनी भी बसें हैं उन सभी बसों को चलाया जाएगा. सरकार के इस फैसले के कारण शनिवार से रोडवेज की बसों का आवागमन बाधित हो गया है और किलोमीटर स्कीम की बसें चलाई जा रही है. बहादुरगढ़ से किलोमीटर स्कीम के तहत 14 बसें हैं और सभी बसों को रूटों पर भेजा गया है.

Haryana Roadways Bus

बसें हुई ज्यादा, रूट पड़े कम

बहादुरगढ़ में जिला मुख्यालय से 15 बसें पहले ही भेजी जा चुकी थी. इसलिए अब बहादुरगढ़ रोडवेज में बसों की संख्या 88 हो गई है. इनमें से 14 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत आती हैं. बता दें कि हरियाणा से बाहर रोडवेज की सेवाएं हाल ही में आरम्भ की गई है. पहले बहादुरगढ़ सब डिपो में बसों की संख्या 59 थी. लेकिन अब बसों की संख्या डेढ़ गुणा हो गई है.

जिला मुख्यालय पर बसों की संख्या अधिक होने की वजह से और रूटों के कम होने के कारण, वहां से 15 बसों को बहादुरगढ़ भेजा गया है ताकि जरूरी रूटों पर बसों की संख्या को बढ़ाया जा सके. लेकिन इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान किलोमीटर स्कीम की बन्द हो चुकी 14 बसें दोबारा सड़कों पर उतर आई है. इससे यहां यह समस्या खड़ी हो गई है कि अब बसों की संख्या अधिक हो गई है और रूट कम पड़ गए हैं.

बनाया गया किलोमीटर स्कीम की बसों का शेड्यूल

अब इस स्थिति में जिन रूटों पर पहले से ही रोडवेज बसों का शेड्यूल बना हुआ है, उन रूटों पर फेरे बढ़ा दिए गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए किलोमीटर स्कीम की बसों के लिए भी शेड्यूल बनाया गया है. किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसों में बस चालक तो प्राइवेट है और परिचालक विभाग से हैं. इन बसों के लिए विभाग ही अदायगी करेगा.

अब इन बसों को लुधियाना, धर्मशाला, चंडीगढ़ रूट पर चलाने हेतु रोडवेज की बसों को हटा दिया गया है. रोडवेज के बहादुरगढ़ सब डिपो के ड्यूटी निरीक्षक धर्मवीर राठी ने जानकारी देते हुए कहा है कि एक दिन पहले ही सरकार के आदेश प्राप्त हुए हैं और शनिवार से ही किलोमीटर स्कीम की सभी बसें रूटों पर दौड़ा दी गई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!