SBI बैंक करने जा रहा है बड़ा बदलाव, करोड़ो ग्राहकों को होगा फायदा

हिसार I भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से पता चला है कि SBI बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म (YONO) में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है. फिलहाल रजनीश कुमार SBI बैंक के चैयरमेन हैं. उन्होंने भी इसके बारे में कुछ संकेत दिए हैं.

YONO बनेगा एक अलग इकाई
YONO ( यू ओनली नीड वन ऐप) भारतीय स्टेट बैंक का ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म है. SBI के चैयरमेन ने कहा है कि YONO को एक अलग इकाई बनाया जा सकता है. बैंक गम्भीरता से इस सम्बंध में विचार विमर्श कर रहा है.

State Bank of India

रजनीश कुमार ( चैयरमेन SBI) ने बताया है कि अगर YONO को अलग से एक स्वतंत्र इकाई बना दिया गया तो भारतीय स्टेट बैंक YONO का प्रयोग करने वालों की सूची में होगा. लेकिन, फिलहाल तो अभी इससे मुद्दे पर सिर्फ बात चीत चल रही है, अभी किसी तरह का मूल्यांकन नही किया गया है. रजनीश कुमार ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार YONO का मूल्यांकन लगभग 40 अरब डॉलर हो सकता है.

जाने YONO का इतिहास
लगभग 3 साल पहले YONO की शुरुआत की गई थी. आज YONO के रजिस्टर्ड यूज़र्स की संख्या 2.60 करोड़ पहुंच गई है, जिसमे से लगभग 55 लाख यूज़र प्रतिदिन लॉग इन होते हैं. आज के समय मे YONO पर ही 4000 से ज्यादा निजी लोन व लगभग 16,000 YONO कृषि एग्री गोल्ड लोन पास किए जाते हैं.

नई कम्पनी हो सकती है स्थापित
भारतीय स्टेट बैंक के चैयरमेन ने बताया है कि SBI बैंक MRP पेमेंट के लिए एक नई डिजिटल पेमेंट कम्पनी की स्थापना करने का विचार कर रहा है. यह कम्पनी नई समग्र इकाई व्यवस्था के अंतर्गत शुरू होगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अगस्त 2020 में एक अखिल भारतीय MRP पेमेंट इकाई बनाने की अनुमति दे दी है. इसके लिये नए नियम भी बना दिये गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!