दिल्ली-एनसीआर में छाया प्रदूषण का कहर, जानिए इससे होने वाली बीमारियां

नई दिल्ली | दिल्ली-एनसीआर में आज फोग का कहर दिख रहा है. बृहस्पतिवार सुबह से ही आसमान में वायु प्रदूषण की वजह से हर तरफ स्मॉग देखा जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन, गले में ख़राश के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है.

pollution delhi

हर तरफ धुंध ही धुंध छाई हुई है. जिसकी वजह से दिल्ली के 35 इलाकों में से 33 इलाकों का AQI लेवल रेड जोन में है. गाजियाबाद में 4 में 2 इलाकों में AQI लेवल रेड जोन है, नोएडा में 4 में 3 और गुरुगाम में 4 में 2 इलाकों का AQI लेवल रेड जोन में है. इस समय राजधानी में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिसवजह से लोगों का घर पर रहना ही अच्छा होगा.

वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियां

स्ट्रोक का खतरा – आज के समय में स्ट्रोक की समस्या काफी आम हो चुकी है. लेकिन इस बढ़ते प्रदूषण की वजह से युवाओं में स्ट्रोक का खतरा अधिक देखा जा रहा है.

फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा – वैसे तो फेफड़ों का कैंसर कई अलग-अलग कारणों से हो सकता है. इसके इस बढ़ते वायु प्रदूषण में रहने वाले लोगों के लिए फेफड़ों का कैंसर होने का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ सकता है.

हृदय रोग का खतरा – वायु प्रदूषण के बढ़ने की वजह से लोगों को हृदय रोग का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ जाता है.  जिसकी वजह से हृदय के साथ-साख शरीर के कई अन्य अंग भी इसकी वजह से प्रभावित होते हैं.

सांस से जुड़ी बीमारी – अगर किसी व्यक्ति को पहले से अस्थमा की समस्या है तो ऐसे में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से उसे अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!