Adampur Byelection Live: पांच बजे तक 70 फीसदी मतदान, घुड़साल में मिली रोहतक नंबर की संदिग्ध कार

आदमपुर, Adampur Byelection Live | इस बार आदमपुर उपचुनाव में BJP-Congress के बीच कड़ी टक्कर जताई जा रही है. इसके अलावा, आप व इनेलो पार्टी ने भी इस चुनावी रण को और भी रोचक बना दिया है. सत्ताधारी भाजपा-जजपा और भजनलाल परिवार के लिए यह सीट विरासत बचाने की प्रतिष्ठा का सवाल है तो वही, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बेटे दीपेंदर हूड्डा यहां खूब पसीना बहाकर खुद को साबित करने की कोशिश की है. अभी इस बार देखना ये होगा कि चुनावी रण में आखिर जीत किसकी होती है. इस पेज पर आपके Adampur ByPoll Result Live Update मिलती रहेगी.

bhavaya bishnoi satender singh jai parkash kurdaram adampur by election

आदमपुर उपचुनाव में जातिगत समीकरण लिखेगा जीत की पटकथा, सबसे ज्यादा जाट वोटर्स

Adampur Byelection Live Update 2022


05:24 PM: शाम पांच बजे तक आदमपुर में 70 फीसदी के करीब पोलिंग दर्ज की गई है.


04:02 PM: तीन बजे तक 55.12 फीसदी मतदान हुआ है.


01:42 PM: गांव सुंडावास में 87 वर्षीय महिला कन्ही मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची तो उसे मृत बता वोट डालने से ही रोक दिया गया.


01:36 PM: दोपहर एक बजे तक 41.24 फीसदी मतदान हुआ है.


12:53 PM: मतदान केंद्र पर वकील से मारपीट, मौके पर पहुंचे एसपी

आदमपुर गांव के बने मतदान केंद्र के बाहर हंगामा हो गया. यहां एडवोकेट राकेश के साथ पूर्व सरपंच के बेटे संजय व उसके भतीजे ने मारपीट की. आरोपियों ने एडवोकेट को जान से मारने की धमकी भी दी. सूचना पाकर एसपी लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने एडवोकेट को आदमपुर थाने में शिकायत देने को कहा. इसके बाद सभी वहां से चले गए.

12:14 PM: उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.


11:34 AM: वोट देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी.


11:17 AM: सुबह 9 बजे तक 10.5 फीसदी मतदान


11:00 AM: 22 उम्मीदवारों में से 11 निर्दलीय उम्मीदवार


सबकी निगाहें जाट वोटों पर

बता दें कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या का आंकड़ा 1 लाख 71 हजार 473 है. इनमें सबसे अधिक वोट जाट समाज (52 हजार) से है तो वहीं बिश्नोई वोटर्स की संख्या 31 हजार है. इनके अलावा, SC के करीब 30 हजार, BC-A के 29 हजार और BC-B के 4,800 वोट है जबकि 4 हजार वोट पंजाबी, 5 हजार वोट अग्रवाल, 5,700 वोट ब्राह्मण समाज के आते हैं. वहीं, सिख वोटों की संख्या 1 हजार, राजपूत वोटों की संख्या 1,900 वोट और 780 वोट मुस्लिम समुदाय से हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!