सुर्खियां बटोर रही है चंडीगढ़ में हुई पहली जीरो वेस्ट वेंडिंग, ये थी खास बातें

चंडीगढ़ | स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ में हुई एक शादी चौतरफा प्रशंसा बटोर रही है और हर तरफ इस प्रोग्राम के चर्चे लोगों की जुबान पर बने हुए हैं. दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक होटल में स्मार्ट सिटी योजना की मदद से पहली जीरो वेस्ट वेंडिंग (कूड़ा मुक्त शादी) आयोजित की गई है. इस शादी में एक भी सामान ऐसा नहीं था जिसमें प्लास्टिक इस्तेमाल का इस्तेमाल किया गया हो. सजावट के लिए उपयोग किए गए फूलों को बाद में खाद बनाने के लिए भेज दिया गया.

Zero Waste Wedding Chandigarh

शहर और समाज के नाम स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से खुड्डा अलीशेर निवासी जसबीर सिंह और उनके परिवार ने अपनी बेटी मंजीत कौर की शादी को खास अंदाज में करने की योजना बनाई. शादी में पहुंचे मेहमानों ने QR कोड से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शगुन भी दिया. स्मार्ट सिटी योजना की CEO व नगर निगम आयुक्त आनिंदिता मित्रा ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों का पूरा विरोध किया गया और कागज से बने सामान को बढ़ावा दिया गया था. वहीं जिन सामानों का उपयोग हुआ था, उन्हें मौके पर ही निस्तारित कर पुनर्चक्रण किया गया.

कार्यक्रम में सफाई व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान के अलावा सभी लोगों के लिए मोबाइल शौचालय वैन का इंतजाम किया गया था. धूल- मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया गया था. कार्यक्रम में फ्लैक्स होर्डिंग्स और प्लास्टिक बोर्ड से बचने के लिए एलईडी स्क्रीन का प्रयोग किया गया था.

कार्यक्रम में क्या रहा खास

  • प्लास्टिक की पानी की बोतल, रैपिंग और फ्लेक्स के उपयोग का पूरी तरह से विरोध किया गया था.
  • कॉफी के लिए केवल बायो-डिग्रेडेबल पर्यावरण के अनुकूल कप उपयोग में लाए गए.
  • स्नैक्स काउंटर और खाने की मेज पर हैंड सैनिटाइजर रखे गए.
  • निगम के बर्तन भंडार से खरीदे गए स्टील के बर्तन में खाना परोसा गया.
  • खाने के स्टॉल के पास जागरुकता भरें संदेश लिखे गए थे.
  • आयोजन के बाद बचे अपशिष्ट को तत्काल साफ करवाकर निगम के वाहनों से हटाया गया.

निगम करेगा पूरी मदद

वहीं, इस समारोह को लेकर नगर निगम आयुक्त आनिंदिता मित्रा ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में काफी कचरा निकलता है, जिसे निस्तारित करना एक बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में यह कार्यक्रम शहरवासियों के लिए एक मिसाल कायम करेगा. वहीं इस कार्यक्रम को देखकर अन्य जो भी लोग इस तरह की पहल करना चाहेंगे,उनकी निगम द्वारा पूरी तरह से मदद की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!