केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, DA में किया गया 14 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जो भी केंद्रीय कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पूरे 14 फीसदी का इजाफा किया है. आज हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे कि डीए में हुई बढ़ोतरी का फायदा किन -किन कर्मचारियों को मिलेगा .

rupay

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

जैसे ही सरकार ने डीए में बढ़ोतरी का एलान किया, अब कर्मचारियों की सैलरी में भी बंपर इजाफा होने वाला है. यदि आप भी सरकारी कर्मचारी है तो अगले महीने आपके खाते में सैलरी बढ़ कर आएगी. बता दें कि इस इजाफे का फायदा केवल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग( CPSEs) के कर्मचारियों को ही मिलेगा. केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी को रिवाइज किया गया. पहले कर्मचारियों को करीब 170 फ़ीसदी की दर से डीए मिल रहा था, अब 14 फीसदी का इजाफा होने के बाद कर्मचारियों को 184 फ़ीसदी की दर से डीए मिलेगा.

इसके अलावा अगर हम पिछले 18 महीनों से लटके हुए डीए एरियर की बात करें तो उसको लेकर भी वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार का फिलहाल अभी एरियर को क्लियर करने को लेकर कोई भी प्लान नहीं है. मार्च महीने में इस को लेकर बैठक की उम्मीद है इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का एरियर सरकार ने रोक लिया था, जिसकी मांग पिछले लंबे समय से चल रही है. नेशनल काउंसलिंग ऑफ JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, Dopt और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की जॉइंट मीटिंग जल्द ही की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!