दिल्ली में सिग्नल फ्री हुआ रिंग रोड़, सराय काले खां फ्लाईओवर शुरू; मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों को सिग्नल फ्री बनाने की दिशा में केजरीवाल सरकार तेजी से काम कर रही है. इसी कड़ी में आश्रम पर लगने वाले लंबे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सराय काले खां फ्लाईओवर रविवार से आमजन के लिए खोल दिया गया है. इससे लोगों को सेंट्रल, ईस्ट और साउथ-ईस्ट दिल्ली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने 630 मीटर लंबे तीन लेन वाले इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया.

Flyover Highway

इस अवसर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस फ्लाईओवर के चालू होने से ITO से आश्रम की तरफ आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी. पहले आश्रम में आधे-आधे घंटे का जाम लगता था. आश्रम अंडरपास, डीएनडी एक्सटेंशन और अब इस फ्लाईओवर के बनने से ट्रैफिक को पांच मिनट भी नहीं रुकना पड़ेगा.

सिग्नल फ्री हुआ रिंग रोड

उन्होंने कहा कि अब चंदगीराम से लेकर आश्रम, मूलचंद, धौलाकुआं तक कोई रेड लाइट नहीं है. बता दे दिल्ली में पूरे रिंग रोड के ऊपर अब कोई रेड लाइट नहीं है. इसके अलावा, दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए जिन इलाकों में ज्यादा ट्रैफिक होता है, उन पॉइंट्स की पहचान कर स्टडी की जा रही है ताकि जरूरत के अनुसार वहां पर यू-टर्न, फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया जा सकें.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि तीन लेन के इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य एक साल में पूरा हुआ है और इस प्रोजेक्ट पर 66 करोड़ रूपए अनुमानित लागत राशि खर्च होने की संभावना जताई गई थी लेकिन हमारी सरकार ने इसे 50 करोड़ रूपए में तैयार कर दिया. यह फ्लाईओवर बसों और स्थानीय ट्रैफिक के लिए खाली जगह देगा और ISBT, सराय काले खां और टी-जंक्शन पर भी ट्रैफिक का बोझ कम करेगा.

प्रदुषण होगा कम

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि जब इतनी महत्वपूर्ण सड़क सिग्नल फ्री होती है, तो लोगो का सड़क जाम में लगने वाला समय बचेगा और साथ ही ईंधन की बचत होगी. इस फ्लाईओवर की मदद से सालभर में लोगों के तकरीबन 19 करोड़ रुपये की बचत होगी. वहीं, ट्रैफिक जाम ना होने से हर रोज 5 टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होगा और प्रदूषण में कमी आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!