मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, MSP समेत कई विषयों पर की चर्चा

नई दिल्ली | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इसमें कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम के साथ मुलाकात में प्रदेश के कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की है. कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के पश्चात सीएम की प्रधानमंत्री haके साथ यह पहली मुलाकात थी. प्रधानमंत्री ने हरियाणा सरकार की कई योजनाओं की प्रशंसा भी की है.

modi khattar

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कैबिनेट में फेरबदल में विस्तार के बारे में सस्पेंस बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि सस्पेंस बना रहे तो आपको भी आनंद हमें भी आनंद. एमएसपी के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में एमएसपी से ज्यादा कीमत पर फसल खरीदी जा रही है.

मनोहर लाल ने कहां की पीएम ने बाढ़सा में एम्स के कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के काम की प्रशंसा की थी उन्होंने इसके लिए पीएम का आभार जताया है मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गरीबों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंतोदय ग्राम मेले 29 से 15 दिसंबर तक लगाए जाएंगे. जिसमें उन परिवारों को बुलाया जाएगा जिनकी आय डेढ़ लाख रुपए से कम है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम हरियाणा की आस यानी ऑटो अपील सिस्टम सभी प्रभावित हुए हैं. जिसमें व्यक्ति का कार्य यदि समय से नहीं होता है तो उसकी अपील संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के पास स्वयं पहुंच जाएगी. इसके अतिरिक्त दृश्य योजना की भी जानकारी दी गई. इस योजना में वन क्षेत्र सहित राजस्व क्षेत्र की मैपिंग वर्ष में दो बार की जाएगी. स्वामित्व योजना के तहत भी अब लालडोरा की जमीन ही नहीं बल्कि पूरे आबादी क्षेत्र की मैपिंग कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!