मेडल की महाहैट्रिक पर हरियाणा की शूटिंग स्टार मनु भाकर आज लगाएगी निशाना, पूरे देश की टिकी निगाहें

नई दिल्ली | आज पूरे हिंदुस्तान की निगाहें हरियाणा की बेटी और शूटिंग स्टार मनु भाकर पर रहेंगी. ओलंपिक इतिहास Olympic History) में जो अब तक भारत के लिए कोई नहीं कर सका आज वह मनु भाकर कर सकती हैं. उनका ओलंपिक में लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है.

manu bhaker

आज फाइनल में दिखाएंगी दम- खम

10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल और मिक्स्ड में ब्रोंज जीतने के बाद आज वह जीत की हैट्रिक लगा सकती हैं. आज तीसरा पदक जीतते ही वह ओलंपिक में 3 पदक झटकने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी. शुक्रवार को 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में मनु ने अपनी जगह पक्की की. क्वालिफिकेशन इवेंट में उन्होंने दूसरे स्थान पर रहते हुए 590 पॉइंट हासिल किए. मनु ने प्रेसीजन में 294 और रैपिड में 296 अंक हासिल कर 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर, आतिशबाजी को लेकर AAP सरकार ने लिया ये फैसला

2021 ओलिंपिक में पिस्टल हुई थी खराब

बता दें कि मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली मनु वर्तमान में फरीदाबाद में अपने परिवार के साथ रहती हैं. साल 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में उनकी पिस्टल खराब होने की वजह से वह 20 मिनट तक निशाना नहीं लगा पाईं. पिस्टल ठीक होने के बाद वह केवल 14 शॉट ही लगा पाईं, जिससे वह फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. अब पेरिस ओलंपिक में उन्होंने दोबारा वापसी करते हुए 2 मेडल भारत की झोली में डाल दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!