‘मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी?’ पोस्टर पर गिरफ्तारी, कांग्रेस का ट्विटर वॉर

नई दिल्ली । आज सुबह से ही ट्विटर पर एक ट्वीट बहुत ही तेजी से ट्रेंड होता जा रहा है. इस ट्वीट में एक पोस्टर है जो काले रंग का है. इस पर लिखा हुआ है, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?”. इस ट्वीट को #viral से टैग कर ट्रेंड किया गया है. इस ट्वीट के पीछे की सारी खबर हम आपको बताते हैं.

news 3

दरअसल कोरोना महामारी के दौरान अब वैक्सीन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. इसी मुद्दे को उठाकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में भी पोस्टर की डीपी लगाई है. जिसमें एक काले रंग का पोस्टर है, इस पोस्टर में लिखा गया है कि, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?”. इसी पोस्टर को राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि, मुझे भी गिरफ्तार कीजिए.

दरअसल इसी प्रकार का एक पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने 17 लोगों की गिरफ्तारी की थी. अलग-अलग थानों में 21 FIR और 17 गिरफ्तारी होने के पश्चात कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को पकड़ लिया और मोदी सरकार के विरुद्ध मुहिम बनाकर चला दिया. इसके बाद इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया और भारत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई.

राहुल गांधी ने रविवार को ट्विटर पर इस पोस्टर को शेयर किया और चुनौती भरे शब्दों में कहा कि मुझे भी गिरफ्तार करो. वही प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर को ही पोस्टर से चेंज कर दिया. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पश्चात अब रणदीप सुरजेवाला के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने भी इस कैंपेन को सपोर्ट किया है और सब ने अपने ट्विटर की डीपी को पोस्टर से चेंज कर लिया है. अब यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!