Reliance Jio IPO: फिर सबसे अमीर बनेंगे मुकेश अंबानी! लाने वाले हैं रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का आईपीओ

Reliance Jio IPO: देश में अगले हफ्ते अब तक का सबसे बड़ा LIC का IPO आने वाला है. इसके तहत सरकार अपनी 3.5 फीसद की हिस्सेदारी बेच रही है. वहीं, दूसरी ओर मुकेश अंबानी भी रिलायंस जियो कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारी में है. अगर यह आईपीओ आता है तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. ऐसा बताया जा रहा है कि RIL के अध्यक्ष कंपनी में होने वाले वार्षिक बैठक के दौरान आईपीओ को लेकर घोषणा कर सकते हैं.

Jio

मुकेश अंबानी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. यह लांच विश्व की सबसे बड़े स्तरीय की लॉन्चिंग भी हो सकती है क्योंकि मुकेश अंबानी का वित्तीय संरक्षण जोखिम भरा तो है ही साथ ही साथ में सबसे बड़ी डीलिंग भी हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान आईपीओ को लेकर घोषणा कर सकते हैं.

50,000 से 75,000 करोड़ तक जुटानी होगी राशि

मुकेश अंबानी की मेगा योजना में उनके दूरसंचार उद्यम रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म (RJPL) और सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के लिए अलग प्रारंभिक शेयर बिक्री शामिल है. हिंदू बिजनेसा लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, दो कंपनियां आईपीओ में 50,000 करोड़ रुपये से लेकर 75,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. ऐसे में अब तक का यह सबसे बड़ा प्रारंभिक शेयर बिक्री वाला आईपीओ हो जाएगा.

कब होगा आईपीओ लॉन्च

रिलायंस का आईपीओ को लॉन्च करने की तैयारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज लगी हुई है. रिलायंस इंडस्ट्री  आईपीओ को दिसंबर 2022 के दौरान लांच करने की तैयारी में लगी हुई है क्योंकि जल्द से जल्द रिलायंस इंडस्ट्री को फायदा उठाने के लिए अपने आईपीओ को लांच जरूर करना होगा और शेयर में भी रिलायंस की बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी देखने को मिलती है.

आपको बता दें भारत का सबसे बड़ा आईपीओ अभी तक पेटीएम का है जिन्होंने 2021 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था. तो वहीं 2010 में कोल इंडिया का आईपीओ भी लॉन्च हुआ था. साथ ही साथ रिलायंस   पावर 2008 में अपना आईपीओ पेश कर चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!