Vande Bharat Train: 15 अगस्त के मौके पर देश वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, तीसरी वंदे भारत ट्रेन का होगा आगाज़

नई दिल्ली | भारत में 15 अगस्त बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में देशभक्ति का माहौल रहता है क्योंकि यही वह दिन है जिस दिन हमें ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. इस मौके पर भारतीय रेलवे ने एक ऐलान किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि आगामी स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी.

Private Train

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई की इंटिगरल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही इस ट्रेन को पटरी पर उतारने की तैयारी भी शुरु हो जाएगी. इसके लिए पूरी टीम काम में जुटी हुई है, ताकि 15 अगस्त से पहले इसे झंडी दिखाकर रवाना किया जा सके.

पीएम मोदी ने किया था ऐलान

गौरतलब है कि पिछले साल 15 अगस्त के दिन ही पीएम मोदी ने 75 नई वंदे भारत ट्रेनों को पटरियों पर उतारने का ऐलान किया था. पीएम मोदी के इसी ऐलान को सच करने के लिए रेलवे ने इस 15 अगस्त को तीसरी वंदे भारत ट्रेन को रेल ट्रैक पर उतारने की तैयारी शुरु कर दी है. वहीं, यह भी दावा किया गया है कि अगले 1 साल के अंदर देश वासियों को 74 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी जाएगी.

12 अगस्त तक तैयार हो जाएगी ट्रेन

रेलवे द्वारा 12 अगस्त तक तीसरी वंदे भारत ट्रेन को पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्‍य रखा गया है, ताकी इसे 12 अगस्‍त को चेन्नई की कोच फैक्ट्री आईसीएफ से झंडी दिखाकर रवाना किया जा सके. हालांकि, ट्रेन में अभी थोड़ा बहुत काम बाकी है, जिसे समय पर पूरा किया जाएगा. बता दें कि आईसीएफ से बाहर आने के बाद इस ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा इसके बाद सीआरएस क्‍लीयरेंस लेकर इसे चलाया जाएगा.

हर महीने 6 से 7 ट्रेनों का है टार्गेट

रेलवे के अनुसार पीएम मोदी द्वारा अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेनों को चलाए जाने के ऐलान को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश जारी है. तीसरी ट्रेन के निर्माण को पूरा करने के बाद बाकी की 74 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. रेलवे की मानें तो आने वाले 2-3 महीनों में 2 से 3 वंदे भारत ट्रेनों को बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!