हरियाणा के ये गन्ना किसान 1 एकड़ से कमा रहे 2 लाख रूपए तक का फायदा, MSP पर बेच रहे फसल

नूंह | हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना खंड के किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मामलीका, बादली, मोहम्मदपुर गांव के गन्ना उत्पादक किसान अपने खेत में ही सरकारी रेट से भी अच्छे दामों में गन्ने को बेच रहे हैं. आलम ये है कि खरीदने वाले खुद ही अपने ट्रैक्टर, ट्राली लेकर खेतों में फसल को खरीदने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, सरकार भी किसानों को गन्ने की अच्छी कीमत दे रही है, फिर भी खरीददार 450 से ₹500 प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ना खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के हुए वारे- न्यारे, पूरे देश में सबसे ज्यादा मिल रहा गन्ने का भाव

kisan 3

किसानों के चेहरे पर छाई ख़ुशी

यहाँ के मामलीका गांव के किसानों को गन्ने का अच्छा दाम मिल रहा है, जिससे उनको आर्थिक फायदा हो रहा है. किसानों के चेहरे पर खुशी बनी हुई है. पूरा परिवार सुबह होते ही खेतों में चला जाता है और गन्ने की खेती से सम्बंधित काम करने लग जाता है. यहाँ 17, 18 और 19 नंबर के गन्ने की पैदावार की जा रही है. अबकी बार अच्छी बरसात हुई है. साथ ही, उजीना ड्रेन के इस गांव के पास से गुजरने के कारण यहाँ गन्ने की फसल को अच्छा पानी मिल गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के हुए वारे- न्यारे, पूरे देश में सबसे ज्यादा मिल रहा गन्ने का भाव

यही कारण है कि अबकी बार यहाँ गन्ने की फसल काफी ज्यादा अच्छी हुई है. किसान गन्ने की फसल से एक से 2 लाख रूपए तक का मुनाफा कमा रहे हैं. गन्ने को बेचकर यहाँ किसान गेहूं की बिजाई कर रहे हैं.

अबकी बार मिला बढ़िया दाम

मामलीका गांव की महिला किसान नर्सरी ने बताया कि अबकी बार अच्छी फसल होने से दाम भी अच्छा मिला है. गन्ना खरीददार मोहम्मद ने कहा कि हम यहीं खेतों में आकर गन्ना खरीद लेते हैं और दूसरी जगह जाकर बेच देते हैं. इससे हमें भी फायदा हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे यहाँ के गन्ने की फसल की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. यहाँ का गन्ना हाथों- हाथ बिक जाता है. दूसरी तरफ ट्रैक्टर, ट्राली, रिक्शा से गन्ने को गांव में ले जाकर बेचने वाले भी 800 से लेकर 1000/- रुपए तक हर दिन के कमा ले रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit