सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ नूंह जिले में हुई महापंचायत, लिए गए ये बड़े फैसले

नूंह | आधुनिकता के इस युग में भी आज कई सामाजिक कुरीतियां ऐसी है जो समाज की जड़ों को खोखला कर रही है और युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है. ऐसी ही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अब खाप पंचायतों से लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायतों का आयोजन कर समाज को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में नूंह जिले के घासेड़ा गांव में रविवार को एक महापंचायत का आयोजन किया गया था.

panchayat

इस महापंचायत में गांव के सरपंच, गांव व आसपास के क्षेत्र के मौजिज लोग, मौलाना, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग शामिल हुए. इस महापंचायत में 60 लोगों की एक कमेटी गठित की गई है जो गौतस्करी, साइबर फ्रॉड, जुआ, सट्टा, चोरी, नशा करने व बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. कमेटी ने कहा है कि एक बार समझाने के बाद भी कोई व्यक्ति अपराध से दूरी नहीं बनाता है तो उसे पुलिस के हवाले करने से गुरेज नहीं किया जाएगा.

इस अवसर पर गांव के सरपंच ने कहा कि बहुत सी सामाजिक कुरितियां ऐसी है जिन्होंने समाज के तानेबाने को कमजोर कर दिया है. इसके खिलाफ समाज के लोगों की एकजुटता ही सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है. हमें अपने बच्चों को समझाना होगा और इन बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना होगा, तभी हम एक अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं.

वहीं, इस मौके पर पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधियों ने कहा कि गांव के लोगों की सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ की गई इस पहल का दिल खोलकर स्वागत करते हैं. नूंह जिला खासतौर पर गौतस्करों के लिए बदनाम हैं. ऐसे में इस कमेटी का गठन कर ग्रामीण अपने स्तर पर युवाओं को समझाएंगे और उन्हें इस अपराध से दूर रखने की हरसंभव कोशिश करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!