हरियाणा: सुपर 100 के विद्यार्थियों ने सपनों को दी उड़ान, जेईई मेन परीक्षा में लहराया परचम

रेवाड़ी | हरियाणा सरकार द्वारा लाया गया सुपर 100 योजना सफल होता नजर आ रहा है. देवलावास स्थित विकल्प फाउंडेशन संस्थान के 89 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन परीक्षा 2023 में एडवांस के लिए सफलता पाकर परचम लहराया. जिसमें दो छात्रों ने 99 पसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर अपने सपनों को उड़ान दी है. 78 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 पसेंटाइल प्राप्त किए. सिरसा निवासी विकास ने 99.58 पसेंटाइल तो हिसार वासी विकास कुमार ने 99.08 पसेंटाइल हासिल कर अपने सपनों को नई उड़ान दी है.

College Students

छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इन छात्रों के सम्मान में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परचम फहराने वाले इन छात्रों को निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा एवं स्पेशल सचिव विद्यालय शिक्षा हरियाणा द्वारा सम्मानित किया गया. शिक्षा निदेशक अशोक कुमार गर्ग कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे. अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह व मौलिक शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र सिंह नारा द्वारा की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा निदेशक अशोक कुमार गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सुपर 100 योजना शत- प्रतिशत हुआ सफल

गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों से प्रतिभाओं को आकार देने के लिए चलाया गया सुपर 100 कार्यक्रम शत-प्रतिशत सफल हुआ है. हर शिक्षा संबंधी कार्यक्रम की नींव बच्चे होते हैं और बच्चे ही कार्यक्रम को सफल बनाते हैं. सुपर 100 के बच्चे आज पढ़ाई के क्षेत्र में इतने प्रतिभाशाली हो चुके हैं कि प्राइवेट स्कूलों वाले बच्चों को आसानी से टक्कर दे सकते हैं और उन्हें किया है. कंपीटीशन के मामले में पीछे भी छोड़ सकते हैं.

बच्चों का रहा बेहतर प्रयास

जिला गणित विशेषज्ञ डॉ. अशोक नामवाल ने कहा कि जेईई मेन परीक्षा में सुपर 100 के दो छात्रों के 99 पसेंटाइल से अधिक आए हैं. परीक्षा में सिरसा निवासी विकास ने 99.58 पसेंटाइल व हिसार निवासी विकास कुमार ने 99.08 पसेंटाइल प्राप्त कर सुपर 100 संस्थान का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि संस्थान के 11 विद्यार्थी 95 पसेंटाइल से अधिक, 35 90 पसेंटाइल से अधिक 78 विद्यार्थियों 80 पसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. पिछले साल की अपेक्षा बच्चों का यह बेहतर प्रयास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!