ये कैसा सरकारी अस्पताल, जहां डॉक्टर करें इलाज के लिए पैसों की डिमांड

पलवल | हम सभी जानते हैं कि सरकार ने गरीब तथा जरूरतमंदों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों का निर्माण किया है. इन अस्पतालों में अच्छे डॉक्टरों को नियुक्त किया जाता है. ताकि नागरिकों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके. किंतु पलवल के सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार का बोलबाला देखने को मिला है. इस अस्पताल में एक डॉक्टर ने एक गरीब परिवार के बच्चे के इलाज के नाम पर ₹10000 की रिश्वत मांगी. इसके बाद गरीब परिवार अपने बच्चे का इलाज बगैर कराएं वापस लौट गया.

hospital 2

जानिए पूरी घटना के बारे में

आपको बता दें कि यह घटना पलवल के निकटतम गांव घुघेरा की है. इस गांव के निवासी गिरिराज सिंह ने बताया कि उनका पोता यस चौथी कक्षा का छात्र है. स्कूल में गिर जाने के कारण उसकी कोनी में चोट आई थी. जिसका इलाज करवाने के लिए परिजन यश को जिला अस्पताल में लेकर गए थे. इस अस्पताल में तीन 4 घंटेइंतजार करने के बाद बच्चे के इलाज के लिए फाइल बनाई गई. परिजनों द्वारा उन्हें आरोप लगाया जा रहा है कि बच्चे के इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाने की बात हुई, तभी डॉक्टर ने ₹10000 की डिमांड रखी तथा कहा कि रुपए मिलने के बाद ही बच्चे का इलाज होगा. जिसके बाद परिजन रुपए ना होने के कारण बच्चे को अस्पताल से बाहर लेकर आ गए. उन्होंने कहा कि जब मरीज से रुपए मांगे जाते हैं तो यह किस बात का सरकारी अस्पताल है.

जानिए डिप्टी सीएमओ ने क्या कहा

ऐसी सूचना है कि यह घटना शनिवार की है और रविवार छुट्टी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात नहीं हो पाई. वही जब एसएमओ का चार्ज संभाल रहे डिप्टी सीएमओ डॉ अजय माम से इस संबंध में सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में प्रदेश के किसी भी बीमार व्यक्ति से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. यदि डाक्टर पैसे की डिमांड करता है तो वह गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए पैसे ना दे यदि कोई पैसे लेता है तो उसकी रसीद जरूर लेनी चाहिए.

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि यदि उन्हें ऐसी शिकायत मिलेगी तो वह इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश से बाहर का कोई भी नागरिक है. तो उसके लिए फीस निर्धारित है तथा यदि कोई दवाई अथवा सामान्य अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो मैं सामान भी मरीज के अटेंडेंट से मंगवाया जा सकता है. लेकिन पैसे लेना और मांगना गलत है. यदि उनके पास इस प्रकार की कोई शिकायत आती है, तो वह अवश्य ही उस पर कार्रवाई करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!