खट्टर: आजादी का मतलब दूसरे को हानि पहुंचाना नहीं होता, गिनवाई सरकार की उपलब्धियां

पंचकूला । मंगलवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में किसान आंदोलन के संबंध में एक बड़ी बात कही है. उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि आजादी का मतलब किसी दूसरे को हानि पहुंचाना या दिक्कत देना नहीं होता है. सरकार किसानों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है और सरकार के लिए किसानों का हित ही सर्वोपरि है. हम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना चाहते हैं. सरकार ही किसानों की प्रत्येक समस्या का समाधान करेगी. एमएसपी हर स्थिति में जारी रहेगा.

Webp.net compress image 11

दूसरों को हानि पहुंचाना आजादी का मतलब नहीं -खट्टर

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें अपना जीवन अपने अनुसार जीने की आजादी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि हम किसी अन्य के जीवन को नुकसान पहुंचाएं. किसी भी व्यक्ति को अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं है. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी मिलकर यह संकल्प लें कि आज से हम गणतंत्र का इस्तेमाल करेंगे, स्वतंत्रता का इस्तेमाल करेंगे. अपनी सीमाओं को हमेशा ध्यान में रखेंगे.

स्वास्थ्य सुविधाओं में हरियाणा सरकार ने किए उल्लेखनीय कार्य -खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम सेवा का नियम बनाने के लिए आगे आए हैं ना कि सत्ता का सुख भोगने के लिए. हमारी बीजेपी सरकार जिस प्रकार से पिछले 6 सालों से कार्य कर रही है, हमने इस समय अवधि में बहुत कार्य किए हैं. लगातार सफलता प्राप्त करते जा रहे हैं. जीवन को परिवर्तित करने के लिए भ्रष्टाचार पर चोट कर व्यवस्था को बदला है. हमारी सरकार ने नए नए आयाम खड़े किए हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए कार्य बहुत उल्लेखनीय है. भिवानी, नारनौल और जींद में चार मेडिकल कॉलेज खोले हैं. 27000 डॉक्टर तैयार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. अब 1750 से डॉक्टरों को एडमिशन मिलने लगा है.

बीजेपी सरकार की योजनाओं से सभी को मिल रहा है लाभ -खट्टर

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य बीमा योजनाएं चलाई है. इस योजना से बहुत बड़ी सहायता गरीबों तक पहुंच रही है. सामाजिक दृष्टि से लगातार सुरक्षा पेंशन भी बढ़ाई जा रही है. कोरोना महामारी के दौरान चाहे कैसी भी स्थितियां रही हो, परंतु हमने पेंशन में कोई कटौती नहीं की. हरियाणा के युवाओं के लिए प्राइवेट क्षेत्रों में 75% नौकरियों का प्रावधान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!